सुष्मिता सेन का धमाकेदार कमबैक, सख्‍त पुलिस ऑफिसर की भूमिका में आयेंगी नजर!

मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने का कारण उनकी कोई फोटो या वीडियो नहीं बल्कि उनका कमबैक है. साल 1994 में उन्‍होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद बॉलीवड में इंट्री की थी. लेकिन पिछले कई सालों से वे फिल्‍मों से दूर हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 12:35 PM

मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने का कारण उनकी कोई फोटो या वीडियो नहीं बल्कि उनका कमबैक है. साल 1994 में उन्‍होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद बॉलीवड में इंट्री की थी. लेकिन पिछले कई सालों से वे फिल्‍मों से दूर हैं. आखिरी बार वे कॉमिक फिल्‍म ‘नो प्रॉब्लम’ में नजर आईं थीं. फैंस के लिए खुशखबरी है कि वे जल्‍द ही फिल्‍मों में कम‍बैक करने जा रही हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, सुष्मिता सेन ने बताया कि पिछले दिनों उन्‍होंने कई स्क्रिप्‍ट पढ़ी है. अब कहा जा रहा है कि उन्‍होंने उन सभी स्क्रिप्‍ट्स में से आखिरकार एक प्रोजेक्‍ट को हां कर दिया है.

डीएनए ने एक सूत्र के हवाले से लिखा,’ सुष्मिता से एक ऐसी फिल्‍म के‍ लिए संपर्क किया गया है जो एक छोटे शहर की कहानी है. यह मध्‍य प्रदेश के एक छोटे से शहर की क्राइम बेस्‍ड फिल्‍म होगी जिसमें सुष्मिता एक सख्‍त पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखेंगी.’

बताया जा रहा है कि आधिकारिक सूचना बहुत जल्‍द की जायेगी. इसके बाद ही पता चल पायेगा कि फिल्‍म में सुष्मिता के अलावा और कितने सितारे नजर आयेंगे. खबर है कि इस फिल्‍म का निर्देशन कोई नये डायरेक्‍टर करनेवाले हैं ऐसे में सुष्मिता ने इस फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट में अपनी ओर से कुछ इनपुट भी दिया है.

Next Article

Exit mobile version