बुसान इंटरनेशल फिल्मोत्सव 2018 में दिखाई जायेगी मनोज वाजपेयी की ‘भोंसले””
मुंबई : अभिनेता मनोज वाजपेयी की फिल्म ‘भोंसले’ का बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में वैश्विक प्रीमियर किया जायेगा. देवाशीष मखीजा के निर्देशन में बनी फिल्म को महोत्सव के ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा खंड में ‘किम जिसेओक अवार्ड’ के लिए नामांकित किया गया है. वाजपेयी ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रतिष्ठित बुसान फिल्मोत्सव में भोंसले दिखाये […]
मुंबई : अभिनेता मनोज वाजपेयी की फिल्म ‘भोंसले’ का बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में वैश्विक प्रीमियर किया जायेगा. देवाशीष मखीजा के निर्देशन में बनी फिल्म को महोत्सव के ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा खंड में ‘किम जिसेओक अवार्ड’ के लिए नामांकित किया गया है. वाजपेयी ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रतिष्ठित बुसान फिल्मोत्सव में भोंसले दिखाये जाने को लेकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा,’ ‘अलीगढ़’ और ‘इन द शैडो’ के बाद ‘भोंसले’ मेरी तीसरी फिल्म है जिसका बुसान में प्रीमियर किया जाएगा. ‘भोंसले’ मेरे लिए कई मायनों में खास है. मैंने इसका सह निर्माण किया है और यह मेरे कैरियर के 25वें साल में आ रही है.’
इस फिल्म में मराठी कलाकार संतोष जुवेकर, रंगमंच कलाकार इप्शिता चक्रवर्ती सिंह और बाल कलाकार विराट वैभव भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण मनोज वाजपेयी प्रोडक्शन्स, गोल्डन रेशियो फिल्म्स, प्रोमोडोम मोशन पिक्चर्स और इंडी मूवीज ने किया है. यह फिल्म इस साल के आखिर में प्रदर्शित होगी.