मुंबई : सीने में संक्रमण की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार को हल्का निमोनिया होने का पता चला है और उनका इलाज चल रहा है. अभिनेता की पत्नी सायरा बानो ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अभिनेता को उपनगर बांद्रा के लीलावती अस्पताल में बुधवार को भर्ती किया गया था. वह 95 साल के हैं.
सायरा बानो ने बताया, ‘वह अब बेहतर स्थिति में हैं. मेडिकल रिपोर्ट में हल्की निमोनिया की बात कही गई है. ईश्वर की कृपा से वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. इलाज का असर हो रहा है.’
दिलीप कुमार के भतीजे फैसल फारूकी ने सबसे पहले अभिनेता के बीमार होने की खबर ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने लिखा, ” साब को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है क्योंकि सीने में संक्रमण की वजह से वह बेचैनी महसूस कर रहे थे. उनका इलाज चल रहा है. आपसे दुआ और प्रार्थना करने की अपील है.”
‘बॉलीवुड के ट्रैजेडी किंग’ के नाम से प्रसिद्ध दिलीप कुमार को ‘अंदाज’, ‘आन’ , ‘मधुमती, ‘देवदास’ और ‘मुगल-ए-आजम’ जैसी फिल्मों में अविस्मरणीय भूमिकाओं के लिए याद किया जाता है.