5 सितंबर को दूसरी बार पिता बने बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर एक बार फिर सुर्खियों में है. शाहिद जहां अपने नन्हे मेहमान के स्वागत में व्यस्त थे. इसी बीच उनका सोशल मीडिया अकांउट हैक कर लिया गया जिसमें उनका इंस्टाग्राम और ट्विटर अकांउट शामिल है. बताया गया कि तुर्की के एक हैकर ग्रुप ने शाहिद के दोनों अकांउट हैक कर लिये थे. हैकर्स ने कई आपित्तजनक टविट्स किये और तुर्की का फ्लैब भी शेयर किया.
37 वर्षीय अभिनेता ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा,’ हैलो दोस्तों, मैं ट्विटर पर वापस आ चुका हूं. पिछले 24 घंटों के दौरान इस अकाउंट से हुए सभी कम्यूनिकेशंस को इग्नोर करें.’
Hey guys, finally I am back on twitter. Yes it was hacked. Kindly ignore any communication that came from my handle in the last 24 hours. 🙏
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 7, 2018
Ayyildiz Tim नामक इस साइबर ग्रुप ने टर्किश भाषा में कई ट्वीट किये थे. अलाउद्दीन खिलजी के बारे में भी ट्वीट किये गये थे. जिसमें कहा गया, ‘राजा अलाउद्दीन खिलजी ऐसा बर्बर, जानवर आदमी नहीं था, जैसा आपको दिखाया.’ शाहिद की फिल्म पद्मावत में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था.
फिल्म में शाहिद ने राजा रावल रतन सिंह का रोल प्ले किया था. पद्मावत इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी. कैटरीना की तस्वीर शेयर करते हुए हैकर के ग्रुप ने ‘आई लव यू कैटरीना कैफ’ तक लिखा. हालांकि एक घंटे बाद उनका ट्विटर हैंडल रीस्टोर कर लिया गया था लेकिन तब तब हैकर्स द्वारा 20 टविट्स कर दिये गये थे.