‘Good News” में अक्षय-करीना के साथ नजर आयेंगी कियारा आडवाणी, अभिनेत्री ने कही ये बात

मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार और करीना कपूर लंबे समय बाद एकसाथ फिल्‍म ‘गुड न्‍यूज’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में दोनों के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी नजर आयेंगी. कियारा आडवाणी का कहना है कि फिल्म ‘गुड न्यूज’ में अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ काम करने को लेकर वह उत्साहित हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2018 8:50 AM

मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार और करीना कपूर लंबे समय बाद एकसाथ फिल्‍म ‘गुड न्‍यूज’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में दोनों के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी नजर आयेंगी. कियारा आडवाणी का कहना है कि फिल्म ‘गुड न्यूज’ में अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ काम करने को लेकर वह उत्साहित हैं और उन्होंने इन बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

फिल्म ‘गुड न्यूज’ का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के अधीन किया जाएगा. कियारा ने कहा, ‘उनके साथ काम करने के बारे में सोचते ही मैं बेहद उत्साहित हो जाती हूं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ अक्षय सर ने मुझे फिल्म ‘फुगली’ में लॉन्च किया था और अब उनके साथ काम करना अद्भुत है. मैं करीना से काफी प्रभावित हूं, मुझे लगता है कि वह एक पूर्ण दीवा हैं और आज के दौर के बड़े कलाकारों में से एक हैं. उनके और दिलजीत के साथ काम कर मुझे काफी कुछ सीखने को मिलेगा.’ फिल्म का निर्देशन राज मेहता करेंगे.

Next Article

Exit mobile version