स्‍वरा भास्‍कर के खिलाफ विवेक अग्निहोत्री ने किया आपत्तिजनक ट्वीट, अकाउंट ब्लॉक

अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर के खिलाफ एक आपत्तिजनक ट्वीट करने पर ट्विटर ने फिल्‍मकार विवेक अग्निहोत्री का ट्विटर अकाउंट ब्‍लॉक कर दिया. बाद में उन्‍होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. य‍ह पूरा मामला केरल के नन रेप केस से जुड़ा है. स्‍वरा भास्‍कर ने केरल के विधायक पी सी जॉर्ज की निंदा की थी. दरअसल विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2018 10:48 AM

अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर के खिलाफ एक आपत्तिजनक ट्वीट करने पर ट्विटर ने फिल्‍मकार विवेक अग्निहोत्री का ट्विटर अकाउंट ब्‍लॉक कर दिया. बाद में उन्‍होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. य‍ह पूरा मामला केरल के नन रेप केस से जुड़ा है. स्‍वरा भास्‍कर ने केरल के विधायक पी सी जॉर्ज की निंदा की थी. दरअसल विधायक ने उस नन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी जो अपने साथ बलात्‍कार करने वाले बिशप की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं.

स्‍वरा भास्‍कर ने ट्वीट किया,’ बेहद शर्मनाक और घृणित. भारत में राजनीतिक और धार्मिक विभाजन में मौजूद घोटाला. सचमुच घृणित.’ स्‍वरा के इस ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री ने रिप्‍लाई किया. इसके बाद विवाद शुरू हुआ.

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया,’ #मीटू की तरह यौन शोषण और यौन उत्‍पीड़न के खिलाफ अभियान, ‘तख्ती कहां है. #मीटूप्रॉस्टिट्यूटनन?’ इसके बाद अभिनेत्री और फिल्‍मकार के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया और स्‍वरा भास्‍कर ने विवेक अग्निहोत्री को रिप्‍लाई करते हुए उनकी शिकायत ट्विटर से की.

स्‍वरा की इस शिकायत का जवाब देते हुए लिखा,’ आपने जिस अकांउट की शिकायत की है हमने उसका आकलन किया. इसे लॉक कर दिया गया है क्‍योंकि हमने इस अकांउट को ट्विटर के नियमों का उल्‍लघंन करता पाया. अगर अकाउंट संचालक हमारी रिक्‍वेस्‍ट और नियमों का पालन करता है तो उसका अकाउंट अनलॉक कर दिया जायेगा.’

ट्विटर के इस जवाब के बाद स्‍वरा भास्‍कर ने ट्विटर इंडिया को धन्‍यवाद दिया. उन्‍होंने ट्विटर के भेजे गये मैसेज का स्‍क्रीन शॉट भी शेयर किया है. हालांकि विवेक अग्निहोत्री का ट्विटर अनलॉक कर दिया गया है लेकिन वह ट्वीट डिलीट कर दिया गया है जिसकी शिकायत स्‍वरा भास्‍कर ने की थी.

Next Article

Exit mobile version