मुंबई : अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने उन खबरों को पूरी तरह ‘‘बेवकूफाना’ बताकर खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया है कि ऋतिक रोशन के फ्लर्ट करने से तंग आकर दिशा पटानी ने एक फिल्म छोड़ दी है. दिशा और टाइगर के अफेयर की खबरें चलती रहती हैं. ऐसी खबरें हैं कि दिशा ने ऋतिक और टाइगर की अगली फिल्म छोड़ दी है क्योंकि ऋतिक उनके साथ फ्लर्ट करते थे. इस बारे में पूछे जाने पर टाइगर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह एक हिस्सा है. ना केवल ऋतिक सर बल्कि हर कलाकार इसका सामना करता है.
Advertisement
ऋतिक की वजह से दिशा ने छोड़ी फिल्म, जानें टाइगर ने क्या कहा
मुंबई : अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने उन खबरों को पूरी तरह ‘‘बेवकूफाना’ बताकर खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया है कि ऋतिक रोशन के फ्लर्ट करने से तंग आकर दिशा पटानी ने एक फिल्म छोड़ दी है. दिशा और टाइगर के अफेयर की खबरें चलती रहती हैं. ऐसी खबरें हैं कि दिशा ने ऋतिक […]
एक बार लाइमलाइट में आने के बाद आप आसानी से निशाना बन जाते हो. यह बहुत ही बेवकूफाना अफवाह है. मैं उन दोनों को बहुत अच्छी तरह जानता हूं, वे ऐसे नहीं हैं. वे बहुत ही अच्छे इंसान हैं.’ इससे पहले दिशा पटानी ने इन खबरों को खारिज करते हुए इन्हें ‘‘बचकाना’ और ‘‘गैरजिम्मेदाराना अफवाह’ बताया था तथा ऋतिक को एक ‘‘गरिमापूर्ण’ व्यक्ति बताया था. टाइगर माचो की नयी श्रृंखला के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे. ‘‘बागी 2′ के अभिनेता ने कहा कि अभी इस बारे में बात करना बहुत जल्दबाजी होगी कि यशराज बैनर की अगली फिल्म में उनका और ऋतिक का साथ में डांस होगा या नहीं. अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘उनके (ऋतिक ) साथ काम करने का मेरा पुराना सपना रहा है. वह मेरे लिए सबकुछ हैं. मैं एक अभिनेता, एक इंसान के तौर पर उन्हें देखते हुए बढ़ा हुआ हूं. मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मैं उनसे बहुत कुछ सीखूंगा. हम अक्तूबर से शूटिंग शुरू कर रहे हैं.’ टाइगर ने उन अफवाहों को भी खारिज किया कि वह संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहे हैं और कहा कि फिल्म निर्माता से उन्होंने शिष्टाचार भेंट की. टाइगर स्क्रीन पर अगली बार ‘‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2′ में दिखेंगे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement