सोनम कपूर का खुलासा- जैकलीन फर्नांडीज को पसंद हैं ऐसे लड़के, फिर कह दी ऐसी बात!
सोनम कपूर अपने फैशन स्टाइल और खुशमिजाजी को लेकर जानी जाती हैं. सोनम की बी- टाउन सेलेब्स के साथ अच्छी दोस्ती देखने को मिलती है फिर चाहे स्वरा भास्कर हो करीना कपूर हो या जैकलीन फर्नांडीज सबके साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. जैकलीन के साथ उनकी बॉन्डिंग ज्यादा ही खास है और […]
सोनम कपूर अपने फैशन स्टाइल और खुशमिजाजी को लेकर जानी जाती हैं. सोनम की बी- टाउन सेलेब्स के साथ अच्छी दोस्ती देखने को मिलती है फिर चाहे स्वरा भास्कर हो करीना कपूर हो या जैकलीन फर्नांडीज सबके साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. जैकलीन के साथ उनकी बॉन्डिंग ज्यादा ही खास है और इसका संकेत हाल ही में उन्होंने एक शो के दौरान दिया. सोनम ने बताया कि जैकलीन को किस तरह के लड़के पसंद हैं.
अनीता श्रॉफ के चैट शो में सोनम कपूर ने अपनी पर्सनल लाईफ के अलावा अपने दोस्तों के बारे में बातचीत की. बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने इस दौरान जैकलीन के बारे में कई खुलासे किये.
नीरजा अभिनेत्री ने जैकलीन को सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें डेटिंग एप्प का इस्तेमाल करना चाहिये. सोनम के मुताबिक, जैकलीन ऐसे लड़कों को पसंद करेंगी जो क्रियेटिव हों और नैचुरल फोटो पोस्ट करते हों. उन्हें ऐसे लड़के बिल्कुल भी पसंद नहीं आयेंगे जिन्होंने प्रोफाइल फोटो में जिम वर्कआउट या फिर शर्टलेस तसवीर लगाई हो.
उन्होंने शो के दौरान बताया, किसी को जैकलीन से गलती से भी डेटिंग की टिप्स नहीं लेनी चाहिये. अब सोनम ने एक ऐसा क्यों कहा यह तो वे ही बेहतर जानती हैं. गौरतलब है कि सोनम ने अपनी शादी में खास तौर पर जैकलीन को इनवाइट किया था.
जैकलीन के अलावा सोनम ने अपने को-स्टार आयुष्मान खुराना और शाहिद कपूर के बारे में कई खुलासे किये. सोनम ने बताया कि दोनों स्टार्स तैयार होने के लिए अपनी वैनिटी वैन में लंबा वक्त लेते हैं.
बता दें कि सोनम कपूर इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की शूटिंग कर रही है. फिल्म में वे पहली बार अपने पिता अनिल कपूर संग स्क्रीन शेयर करती नजर आयेंगी. फिल्म में जूही चावला और राजकुमार राव भी हैं. सोनम की पिछली रिलीज फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी.