2.0 Teaser: मोबाइल फोन की ताकत से विलेन बने अक्षय कुमार, लौट आये रोबोट चिट्टी… VIDEO
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘2.0’ का टीजर जारी हो गया है. रजनीकांत एक बार फिर ‘चिट्टी’ के किरदार में लौट आये हैं वहीं अक्षय कुमार का विलेन वाला लुक आपको चौंकायेगा. यह फिल्म साल 2010 की फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वल है. गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलीज किया गया […]
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘2.0’ का टीजर जारी हो गया है. रजनीकांत एक बार फिर ‘चिट्टी’ के किरदार में लौट आये हैं वहीं अक्षय कुमार का विलेन वाला लुक आपको चौंकायेगा. यह फिल्म साल 2010 की फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वल है. गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलीज किया गया यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. फिल्म का टीजर बेहद दमदार है और बेहतर वीएफएक्स के काम से लबरेज है.
1 मिनट 31 सेकंड के इस टीजर में शहर भर में मौजूद मोबाइल फोन को विलेन अपने पास चुंबकीय ताकत से खींच लेता है. इसके बाद वो बाज के रूप में पूरे शहर में आतंक फैलाता है.
इस पावरफुल विलेन से लड़ने के लिए पिछली फिल्म की तरह सुपर पॉवर का इस्तेमाल करने के लिए साइंटिस्ट डॉक्टर वसीगरन बने रजनीकांत ‘चिट्टी’ को बुलाते हैं. टीजर देखने के बाद दर्शकों के लिए इस फिल्म का इंतजार करना मुश्किल हो सकता है. देखना दिलचस्प होगा कि लोगों के मोबाइल फोन के गायब होने की वजह क्या है.
खास बात यह भी है अपने सिने करियर के दौरान अक्षय कुमार पहली बार विलेन के किरदार में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्म में उनका किरदार न सिर्फ डरावना है बल्कि हैरान करनेवाला है. इस फिल्म का वीएफएक्स के चलते फिल्म का बजट काफी बढ़ गया है. फिल्म 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रकम में बनी है. फिल्म में रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 29 नवंबर 2018 को रिलीज होने वाली है.