‘रॉकी हैंडसम’ और फुटबाल विश्वकप के बीच उलङो जॉन अब्राहम
नयी दिल्ली:बॉलीवुड के अभिनेता-निर्माता जॉन अब्राहम अपनी आने वाली अगली फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसकी भी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर फीफा विश्वकप के सभी मैचों को देख सकें जो ब्राजील में 12 जून से शुरु हो रहा है. जॉन (41) […]
नयी दिल्ली:बॉलीवुड के अभिनेता-निर्माता जॉन अब्राहम अपनी आने वाली अगली फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसकी भी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर फीफा विश्वकप के सभी मैचों को देख सकें जो ब्राजील में 12 जून से शुरु हो रहा है. जॉन (41) फुटबॉल को लेकर उत्साहित रहते हैं और सोनी पिक्स के प्राइमटाइम शो ‘कैफे रियो’ में फुटबाल के दिग्गजों के साथ बातचीत करते और मैचों का विश्लेषण करते नजर आएंगे.
जॉन ने कहा, ‘‘मैं ‘रॉकी हैंडसम’ की शूटिंग हैदराबाद में कर रहा हूं और मुङो नहीं लगता कि मैं मैचों को देखने ब्राजील जा पाउंगा. मैं शिकायत भी नहीं कर सकता क्योंकि मैं फिल्म का निर्माता हूं. कैफे रियो का हिस्सा बनकर मैं बहुत रोमांचित महसूस कर रहा हूं. यह एक अच्छा मंच है जहां आप मुङो फुटबाल के दिग्गजों के साथ बातचीत करते और मैचों का विश्लेषण करते देख सकते हैं.’’ ‘रॉकी हैंडसम’ का निर्माण जॉन की कंपनी जेए एंटरटेनमेंट सुनीर खेत्रपाल की एजूर एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर कर रही है. यह एक लोकप्रिय कोरियाई फिल्म ‘द मैन फ्रॉम नोव्हेयर’ का रीमेक है.
‘मद्रास कैफे’ में काम करने वाले अभिनेता जॉन ने कहा कि वे फुटबाल खिलाडी पीटर क्रोच, रोबि फोलर, पीटर शिल्टन, माइकिल सिल्वेस्त्रे, एलीस पेरी और सुनील छेत्री के साथ शो में होंगे.उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा होने वाला है और मैं अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाडियों के साथ-साथ सुनील जो भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान और मेरे अच्छे दोस्त हैं से फुटबाल के बारे में बातचीत करने को लेकर बहुत उत्सुक हूं.’’