VIDEO: बप्‍पा की आरती करते हुए इमोशनल हुए रणधीर कपूर, RK स्‍टूडिया में फिर नहीं आयेंगे गणपति

गणेश चतुर्थी पूरे देश में धूमधाम से मनायी जा रही है. बॉलीवुड सेलेब्‍स में इस त्‍योहार को लेकर जबरदस्‍त है. इंडस्‍ट्री की कई हस्तियों ने गणपति बप्‍पा की प्रतिमा अपने घर पर स्‍थापित की है. कपूर खानदान भी पिछले 70 सालों से आरके स्‍टूडियो में गणेश उत्‍सव मनाता आ रहा है. लेकिन यह साल कपूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2018 11:23 AM

गणेश चतुर्थी पूरे देश में धूमधाम से मनायी जा रही है. बॉलीवुड सेलेब्‍स में इस त्‍योहार को लेकर जबरदस्‍त है. इंडस्‍ट्री की कई हस्तियों ने गणपति बप्‍पा की प्रतिमा अपने घर पर स्‍थापित की है. कपूर खानदान भी पिछले 70 सालों से आरके स्‍टूडियो में गणेश उत्‍सव मनाता आ रहा है. लेकिन यह साल कपूर खानदान के लिए ऐतिहासिक साबित हो गया. आरके स्‍टूडियो में आखिरी बार गणेश चतुर्थी मनायी जा रही है. कुछ समय पहले ही कपूर भाईयों ने इसे बेचने का फैसला किया है.

गणेश जी की स्‍थापना से पहले रणधीर कपूर और राजीव कपूर आरके स्‍टूडियो पहुंचे. वहीं ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर के साथ यहां पहुंचे थे. ये आखिरी बार है जब यहां गणेश जी की स्‍थापना की गई है.

मौके पर रणधीर कपूर, राजीव कपूर, ऋषि कपूर और रणबीर कपूर ने आरती की. आरती करते हुए रणधीर कपूर इमोशनल हो गये. उनकी आंखें छलक आई. इस दौरान हुए प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान उन्‍होंने बताया कि, आज आखिरी बार आरके स्‍टूडियो में गणेश स्‍थापना हुई है. मैं और मेरा पूरा परिवार दुखी है. आग लगने के बाद हमें इसे बेचने का फैसला करना पड़ा. लेकिन इस स्‍टूडियो से जुड़ी यादों को भूलाना हमारे लिए आसान नहीं होगा.’

यहां भी देखें : आरके स्‍टूडियो बेचने पर भावुक हुए ऋषि कपूर, कहा- दिल पर पत्‍थर रखकर बेच रहे हैं

आरके स्‍टूडियो में पूजा के दौरान की कई तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. बता दें कि 70 साल बने इस ऐतिहासिक स्‍टूडियो में पिछले साल भीषण आग लग गयी थी और इसका एक बड़ा हिस्‍सा तबाह हो गया था. घटती आमदनी, बढ़ते खर्च और रखरखाव में कठिनाई के चलते कपूर परिवार ने भारी मन से यह फैसला किया है.

यहां भी देखें : RK स्‍टूडियो बिकने पर बोलीं करीना कपूर, ‘ इन्‍हीं गलियारों में चलकर बड़े हुए हैं’

कपूर फैमिली को लगता है कि इसका रेनोवेशन करवाना आर्थिक लिहाज से प्रैक्टिकल नहीं है. बता दें इंडस्‍ट्री में शोमैन के नाम से मशहूर राजकपूर ने साल 1948 में मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र चेंबूर में इसकी स्‍थापना की थी.

Next Article

Exit mobile version