VIDEO: इस बार अंदर से ऐसे दिखेगा बिग बॉस का घर

सलमान खान के टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी है. इस शो को लेकर फैंस के बीच क्रेज बढ़ता जा रही हैं. शो के मेकर्स ने लोगों की उत्‍सुकता को और बढ़ाने के लिए कई बदलाव किये हैं. शो में शामिल हो रहे कंटेस्‍टेंट के अलावा दर्शक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2018 1:44 PM

सलमान खान के टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी है. इस शो को लेकर फैंस के बीच क्रेज बढ़ता जा रही हैं. शो के मेकर्स ने लोगों की उत्‍सुकता को और बढ़ाने के लिए कई बदलाव किये हैं. शो में शामिल हो रहे कंटेस्‍टेंट के अलावा दर्शक यह भी देखना चाहते हैं कि बिग बॉस का हाउस इस बार अंदर से कैसा दिखनेवाला है. घर के अंदर के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

जेल से लेकर घर के लिविंग एरिया को खूबसूरती से डेकोरेट किया गया है. हर बार की तरह इस बार भी घर के अंदर एक स्‍वीमिंग पूल भी है. स्‍वीमिंग पूल को देखकर पिछली यादें ताजा हो जाती हैं.

इस बार शो में भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया संग इंट्री करनेवाली हैं. इसकी घोषणा खुद सलमान ने की थी. इस बार शो का कॉन्‍सेप्‍ट ‘विचित्र जोड़ी’ है ऐसे में इस बार जोडियों में सदस्‍यों की इंट्री होनेवाली है. खबरें हैं कि भोजपुरी गायक दीपक ठाकुर शो में इंट्री करने जा रहे हैं.

https://twitter.com/BiggBossReal/status/1040475368287682560?ref_src=twsrc%5Etfw

बताया जा रहा है कि ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्‍कड़ अपनी मां के साथ इस शो में इंट्री करने जा रही हैं. दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने गलती से इस बात का खुलासा कर दिया था.

इनके अलावा शो में श्रीसंथ, अनूप जलोटा, सृष्टि रोडे, सुमीर पासरीचा, स्कारलेट एम रोज, उदित कपूर, सोमा मगनानी, सुष्मिता सेन के भाई राजीव और मानव छाबड़ा भी नजर आ सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version