14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”फिल्मीस्तान”:सरहद पार सिनेमा का प्यार

।।अनुप्रिया अनंत।। फिल्म : फिल्मीस्तानकलाकार : शारिब हाशमी, इनामुल हक, कुमुद मिश्रनिर्देशक : नितिन कक्कररेटिंग : 3 स्टार फिल्मीस्तान हिंदुस्तान और पाकिस्तान में बसे सिनेप्रेमियों को समर्पित कहानी है. यह फिल्म दर्शाती है कि किस तरह हिंदुस्तान पाकिस्तान में भले ही तनाव रहे. लेकिन सिनेमा और क्रिकेट यह दो चीजें हैं जो दोनों देशों को […]

।।अनुप्रिया अनंत।।

फिल्म : फिल्मीस्तान
कलाकार : शारिब हाशमी, इनामुल हक, कुमुद मिश्र
निर्देशक : नितिन कक्कर
रेटिंग : 3 स्टार

फिल्मीस्तान हिंदुस्तान और पाकिस्तान में बसे सिनेप्रेमियों को समर्पित कहानी है. यह फिल्म दर्शाती है कि किस तरह हिंदुस्तान पाकिस्तान में भले ही तनाव रहे. लेकिन सिनेमा और क्रिकेट यह दो चीजें हैं जो दोनों देशों को एक करते हैं. फिल्म निस्संदेह टुकड़ों में आपको काफी प्रभावित करती है. सुखविंदर उर्फ सनी हिंदी सिनेमा का फैन है और भारत में हर नौजवान की तरह उसकी भी इच्छा है कि वह हीरो बने. इसलिए भी उसने अपना नाम सनी रखा है. अपने सपने की तलाश में वह मुंबई आ जाता है. वह मिमिकरी करना जानता है.

वह हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय संवाद बोलता है और इसलिए वह समझता है कि वह हिंदी फिल्म के हीरो बनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर होता है और उसे एक फिल्म में काम करने का मौका मिलता है. लेकिन परदे के पीछे. लेकिन दुर्भाग्यवश किसी वजह से गलतफहमी की वजह से सरहद पार चला जाता है और वहां शुरू होती है एक सिनेप्रेमी की कहानी. पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच संबंध सुनहरे करने के लिए फिल्म में कई संवाद लिखे गये हैं और वह सराहनीय भी हैं. साथ ही फिल्म के कई दृश्य बेहतरीन हैं.

लेकिन कुछ दृश्यों में मेलोड्रामा का ओवरडोज है और वही फिल्म की कमजोरी है. नितिन कक्कर की यह पहली फिल्म है और सभी कलाकार नये हैं. वाकई सभी ने बेहतरीन काम भी किया है. फिल्म ट्रेजिक कॉमेडी है और यही वजह है गंभीर होते हुए भी फिल्म आपको इंगेज करती है. फिल्म छोटे बजट में बनी फिल्म है और ऐसी फिल्मों को बढ़ावा जरूर मिलनी चाहिए. चूंकि फिल्म नेक सोच के साथ कही गयी कहानी है और दर्शकों को जरूर पसंद आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें