20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय की मसाला फिल्मों से इतर है ”हॉलिडे”

अनुप्रिया अनंत फिल्म रिव्यू : हॉलीडेकलाकार : अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हानिर्देशक : एआर मुर्गाडोजरेटिंग : 2.5 स्टार मुर्गाडोज की फिल्म हॉलीडे निस्संदेह अक्षय कुमार की मसाला फिल्मों से इतर फिल्म है. फिल्म स्लिपर सेल से फैलनेवाले आतंकवाद के मुद्दे पर आधारित है. अक्षय कुमार फिल्म में आर्मी मैन की भूमिका में हैं जो मुंबई छुट्टियां […]

अनुप्रिया अनंत

फिल्म रिव्यू : हॉलीडे
कलाकार : अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा
निर्देशक : एआर मुर्गाडोज
रेटिंग : 2.5 स्टार

मुर्गाडोज की फिल्म हॉलीडे निस्संदेह अक्षय कुमार की मसाला फिल्मों से इतर फिल्म है. फिल्म स्लिपर सेल से फैलनेवाले आतंकवाद के मुद्दे पर आधारित है. अक्षय कुमार फिल्म में आर्मी मैन की भूमिका में हैं जो मुंबई छुट्टियां बिताने आते हैं. फिल्म में मुर्गाडोज ने यह पूरी कोशिश की है कि वे हकीकत को बयां करें और किस तरह साजिशें रची जाती हैं यह दर्शकों को दिखाया जाये. फिल्म की कुछ खास बातें हैं, जो आपको आकर्षित करती है. यह हिंदी सिनेमा की उन फिल्मों में से एक है, जिनमें आतंकवादियों से अधिक ताकतवर एक आर्मीमैन है.

जिस तरह आर्मी टीम मिल कर 12 स्लिपर सेल को एक साथ मार डालती है और बम विस्फोट होने से रोकती है, वह वास्तविकता में काबिलेतारीफ है. लेकिन फिल्मों में कुछ बातें ऐसी हैं जो बेहद खटकती है. सोनाक्षी सिन्हा फिल्म में केवल नाच-गाने के लिए हैं. यह उनकी अब तक की सबसे बुरी फिल्म है. फिल्म के शुरुआती दृश्य में दिखाया जाता है कि सोनाक्षी बोल्ड हैं. वह बॉक्सिंग चैंपियन हैं और पूरे एक गाने में उन्हें हर स्पोर्ट्स में पारंगत दिखाया जाता है. यह तो हिंदी सिनेमा में ही संभव है. सोनाक्षी फिल्म में जब-जब आयी हैं फिल्म की गंभीरता टूटी है. निर्देशक को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि फिल्म में वह मजाकिया अंदाज दिखाने से बचें. लेकिन चूंकि यह अक्षय कुमार की फिल्म थी, इसलिए निर्देशक के जबरन उसे कायम रखा है. जबकि फिल्म गजनी में मुर्गाडोज ने उस गंभीरता को बरकरार रखा था.

एक और बात जो बेहद खटकती है वह यह कि फिल्म में जितनी तारीफ भारतीय आर्मी की की गयी है, उतना ही निहत्था मुंबई पुलिस को दिखाया गया है. यह बिल्कुल समझ से परे है. साथ ही, आतंकवादी को अक्षय अपने घर में रखते हैं, लेकिन उसे लेकर कोई शोर-शराबा नहीं होता. फिल्म की गंभीरता को बरकरार रखा जाता तो शायद फिल्म उपयुक्त होती. हालांकि हाल के वर्षो में आतंकवाद के मुद्दे पर बनी फिल्मों में हॉलीडे एक अलग अंदाज में बनी फिल्म है और इसकी सराहना होनी भी चाहिए. अक्षय कुमार अलग तरह के एक्शन में नजर आये हैं और दर्शकों को वह देख कर निश्चित तौर पर आनंद आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें