13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”1911” बहुत विशेष फिल्म है: जॉन अब्राहम

नयी दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता, निर्माता और फुटबॉल के शौकीन जॉन अब्राहम फिल्म ‘1911’ में फुटबॉलर शिवदास भादुडी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. उनका कहना है कि उनके प्रिय खेल पर आधारित यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है. 1911 के आईएफए शील्ड के उस ऐतिहासिक फाइनल में भादुडी की कप्तानी में मोहन बागान ने […]

नयी दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता, निर्माता और फुटबॉल के शौकीन जॉन अब्राहम फिल्म ‘1911’ में फुटबॉलर शिवदास भादुडी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. उनका कहना है कि उनके प्रिय खेल पर आधारित यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है.

1911 के आईएफए शील्ड के उस ऐतिहासिक फाइनल में भादुडी की कप्तानी में मोहन बागान ने ईस्ट यार्कशायर रेजिमेंट को 2-1 से हराकर प्रतियोगिता जीती थी और यह कारनामा अंजाम देने वाली एशिया की पहली टीम बनी थी. ‘1911’ को जॉन के पसंदीदा निर्देशक सुजित सरकार द्वारा निर्देशित किया जाएगा.

जॉन ने ‘‘फुटबाल मेरे डीएनए में है और ऐसा बनावट की वजह से नहीं बल्कि इस खेल के प्रति मेरे जुनून की वजह से है. इतने बडे दिग्गज फुटबॉलर के जीवन पर आधारित फिल्म का हिस्सा बनकर मैं खुश हूं. यह बहुत ही विशेष फिल्म है. यह जीत, सहनशक्ति और स्वतंत्रता की असली कहानी है.’’

यह दूसरी बार है जब अभिनेता (41) को परदे पर फुटबॉलर के रुप में दिखाया जाएगा. इससे पहले वह 2007 में फिल्म ‘दन दना दन गोल’ में दिखाई दिए थे. यह फिल्म बाक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी. जॉन इस फिल्म के निर्माता भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें