20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काजोल ने तब्‍बू के इस पुराने गाने को किया रिक्रियेट, मिला ऐसा रियेक्‍शन

काजोल इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘हेलीकॉप्‍टर ईला’ को लेकर सुर्खियों में हैं. अजय देवगन प्रोडक्‍शंस की इस फिल्‍म से काजोल कमबैक कर रही हैं. फिल्‍म में वे एक सिंगल मदर का किरदार निभा रही हैं. उनके बेटे के रोल में नेशनल अवॉर्ड विनर रिद्धि सेन नजर आयेंगे. अब मेकर्स ने फिल्‍म का नया गाना ‘रुक […]

काजोल इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘हेलीकॉप्‍टर ईला’ को लेकर सुर्खियों में हैं. अजय देवगन प्रोडक्‍शंस की इस फिल्‍म से काजोल कमबैक कर रही हैं. फिल्‍म में वे एक सिंगल मदर का किरदार निभा रही हैं. उनके बेटे के रोल में नेशनल अवॉर्ड विनर रिद्धि सेन नजर आयेंगे. अब मेकर्स ने फिल्‍म का नया गाना ‘रुक रुक रुक’ रिलीज कर दिया है जिसमें काजोल शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं. इस पर तब्‍बू का रियेक्‍शन भी सामने आया है.

‘रुक रुक रुक’ गाना 24 साल पुरानी फिल्‍म ‘विजयपथ’ का गाना है. इसमें तब्‍बू और अजय देवगन नजर आये थे. इस गाने में तब्‍बू, अजय को मनाती नजर आई थीं.

https://www.instagram.com/p/BoIwhilDVdW/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

तब्‍बू ने ‘रुक रुक रुक’ गाने के नये वर्जन की तारीफ की है. उन्‍होंने काजोल के साथ अपनी एक तसवीर साझा करते हुए लिखा कि इस गाने को जरूर देखें. इस गाने में काजोल चुलबुले अंदाज में नजर आ रही हैं. पिछले दिनों ‘हेलीकॉप्‍टर ईला’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने पॉजिटिव रियेक्‍शंस दिये थे.

फिल्‍म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया है. फिल्म अजय देवगन और पेन इंडिया लिमिटेड के जयंतीलाल गाडा द्वारा सह-निर्मित है. फिल्‍म 12 अक्‍टूबर को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें