23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये हैं तैमूर अली खान की नैनी, जानें सैलरी कितनी है ?

सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर जब से पैदा हुए हैं तभी से किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. यह भी कहा जा सकता है कि तैमूर अभी से अपनी पेरेंट्स की तरह पॉपुलर हो गये हैं. वे कहीं भी जाते हैं सारी लाइलाइट बटोर लेते हैं. घर […]

सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर जब से पैदा हुए हैं तभी से किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. यह भी कहा जा सकता है कि तैमूर अभी से अपनी पेरेंट्स की तरह पॉपुलर हो गये हैं. वे कहीं भी जाते हैं सारी लाइलाइट बटोर लेते हैं. घर से बाहर निकलते ही मीडिया के कैमरे उन्‍हें फॉलो करने लगते हैं वहीं अब तैमूर भी मुस्‍कुराकर पोज देने में माहिर हो गये हैं. डेढ़ साल के तैमूर को संभालने के लिए करीना ने एक नैनी रखी है.

नैनी अक्‍सर तैमूर के साथ नजर आती हैं. इस नैनी का नाम सावित्री है. वे सफेद ड्रेस और चश्‍मा लगाये तैमूर की हर छोटी- बड़ी चीजों का ध्‍यान रखती हैं.

तैमूर नैनी की काफी करीब है. वे अक्‍सर नैनी के साथ बालकनी में पार्क में झूला झूलते नजर आ जाते हैं. छोटे शहरों में नैनी को आया भी कहते हैं. करीना अपने कमिटमेंट्स के चलते काफी बिजी रहती हैं ऐसे में उनकी गैर मौजूदगी में नैनी तैमूर को पूरा ख्‍याल रखती हैं. अपने इस काम के लिए नैनी मोटी रकम लेती हैं.

नैनी की सैलरी किस आईएस और आईपीएस से कम नहीं है. आम आदमी उनकी सैलरी सुनकर दांतों तले उंगली दबा लेंगे. बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, नैनी की एक महीने की सैलरी 1.5 लाख रुपये है. अबर नैनी को कुछ वजहों से एक्‍सट्रा काम करना पड़ता है तो उनकी सैलरी 1.75 लाख रुपये पहुंच जाती है.

इसके साथ-साथ नैनी को एक कार भी दी गई है ताकि तैमूर को बांद्रा एरिया में घुमाया जा सकें. अगर सैफ और तैमूर विदेश जाते हैं तो नैनी भी उनके साथ होती हैं. तैमूर को संभालने के लिए नैनी का इंतजाम जुहू की एक एंजेसी ने किया है. सोहा अली खान और तुषार कपूर के बच्‍चों को संभालने के लिए इसी एजेंसी ने नैनी का इंतजाम किया है. ये एजेंसी नैनी का बैकग्रांउड, मेडिकल और फाइनेंशियल वैरिफिकेशन कराती है ताकि स्‍टार्स को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें