रितिक ने अपने बेटों के साथ जमकर की मस्ती
मुंबई : बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन ने अपने दो बेटों रेहान और रिदान के साथ डिज्नीलैंड में जमकर मस्ती की. अपने बेटों के साथ मस्ती भरे इस दिन की तस्वीर रितिक ने ट्विटर पर साझा की. तीनों ने जीन्स और टीशर्ट पहन रखी थीं. इसके साथ इन लोगों ने बेसबॉल कैप भी पहनी हुई थीं. […]
मुंबई : बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन ने अपने दो बेटों रेहान और रिदान के साथ डिज्नीलैंड में जमकर मस्ती की. अपने बेटों के साथ मस्ती भरे इस दिन की तस्वीर रितिक ने ट्विटर पर साझा की. तीनों ने जीन्स और टीशर्ट पहन रखी थीं. इसके साथ इन लोगों ने बेसबॉल कैप भी पहनी हुई थीं.
रितिक ने तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा, ‘‘अनजाने रास्ते पर सफर करते हुए आपको कुछ समय रुकना चाहिए और एक तस्वीर लेनी चाहिए.’’ ‘कृष 3’ के स्टार अभिनेता और उनकी पत्नी सुजैन ने बीते दिसंबर में अलग होने और 17 वर्ष पुराने संबंध को खत्म करने का फैसला किया था.