रणबीर कपूर के बर्थडे पर आलिया भट्ट ने पहनी इतनी महंगी ड्रेस, जानें कीमत…

रणबीर कपूर के लिए यह साल काफी शानदार साबित हो रही है. इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्‍म ‘संजू’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा उनकी निजी जिंदगी में भी अच्‍छे बदलाव हुए. हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान उन्‍होंने अपनी को-एक्‍टर आलिया भट्ट के रिलेशनशिप में होने की बात कही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2018 8:44 AM

रणबीर कपूर के लिए यह साल काफी शानदार साबित हो रही है. इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्‍म ‘संजू’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा उनकी निजी जिंदगी में भी अच्‍छे बदलाव हुए. हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान उन्‍होंने अपनी को-एक्‍टर आलिया भट्ट के रिलेशनशिप में होने की बात कही थी. इन्‍हीं खुशियों के बीच शुक्रवार को रणबीर ने 36वां जन्‍मदिन बनाया. उन्‍होंने अपनी मां नीतू कपूर और आलिया भट्ट के साथ अपना बर्थडे सेलीब्रेट किया. उनकी तसवीरें सामने आई हैं.

नीतू कपूर ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक तसवीर शेयर की है. इस तसवीर में रणबीर, आलिया के चेहरे पर बर्थडे वाली खुशी साफ दिख रही है. आलिया बेहद खूबसूरत ब्‍लू ड्रेस में नजर आ रही हैं.

टाइम्‍स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट की यह ड्रेस एक फैशन ब्रैंड की है इसकी कीमत 1,800 डॉलर यानी कि करीब 1 लाख 30 हजार रुपये का है. वी शेप डीप नेक और वाइब्रेंट रेड के मिड वेस्ट के साथ आलिया इस ड्रेस में काफी जंच रही थी.

रणबीर और आलिया एकसाथ फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ में नजर आनेवाले हैं. दोनों पहली बार एकसाथ स्‍क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. इसके अलावा करण जौहर की फिल्‍म तख्‍त में भी दोनों स्‍टार्स एकसाथ नजर आनेवाले हैं.

Next Article

Exit mobile version