Loading election data...

तनुश्री दत्‍ता के आरोपों के बाद शूटिंग सेट से नदारद हैं नाना पाटेकर

तनुश्री दत्‍ता और नाना पाटेकर का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन इस विवाद में नये-नये खुलासे हो रहे हैं. तनुश्री दत्‍ता ने फिल्‍म ‘हॉर्न ओके प्‍लीज’ के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. वहीं वहीं पाटेकर ने आरोपों से इनकार किया है. वे तनुश्री को लीगल नोटिस भेजने की बात पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2018 1:50 PM

तनुश्री दत्‍ता और नाना पाटेकर का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन इस विवाद में नये-नये खुलासे हो रहे हैं. तनुश्री दत्‍ता ने फिल्‍म ‘हॉर्न ओके प्‍लीज’ के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. वहीं वहीं पाटेकर ने आरोपों से इनकार किया है. वे तनुश्री को लीगल नोटिस भेजने की बात पर अड़े हुए हैं. सोनम कपूर, फरहान अख्‍तर, प्रियंका चोपड़ा और ट्विंकल खन्‍ना ने खुलकर तनुश्री दत्‍ता का समर्थन किया है. आरोपों में घिरे नाना पाटेकर सामान्‍य नजर आने की कोशिश कर रहे हैं और वे ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग के लिए जैसलमेर पहुंचे हैं.

बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान क्रू के किसी भी सदस्‍य ने उन्‍हें सेट पर स्‍पॉट नहीं किया है. नाना को यहां फिल्‍म के बाकी क्रू के साथ अपना सीक्‍वेंस शूट करना था लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है.

यहां पर पढ़ें : तनुश्री दत्‍ता के आरोपों पर नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- कानूनी कार्रवाई करूंगा

खबरों की मानें तो अब साजिद खान नाना पाटेकर के सीक्‍वेंस बाद में शूट करने का प्‍लान कर रहे हैं. चैनल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर नाना पाटेकर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘यौन उत्पीड़न से उनका मतलब क्या है? मेरे साथ सेट पर 50-100 लोग होते हैं. देखूंगा कि कानूनी तौर पर क्या कर सकता हूं.’

तनुश्री दत्‍ता ने इंटरव्यू में कहा था,’ फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर वह एक आइटम नंबर की शूटिंग करने आयी थीं. उन दिनों नाना पाटेकर सेट पर उनके साथ बड़ी बदतमीजी के साथ पेश आते थे. उन्होंने फिल्म के निर्माताओं से इस बात की शिकायत भी की, लेकिन किसी ने भी उनकी बात पर भरोसा नहीं किया. यही नहीं, शूटिंग स्टूडियो से बाहर निकलते समय उनपर हमला भी हुआ था. फिर पुलिस ने तनुश्री और उनके परिवार को बचाया था.’

यहां पर पढ़ें : तनुश्री को मिला बॉलीवुड के इन सितारों का साथ, पढ़ें क्या बोलीं प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुडलाइफ से बात करते हुए कोएना मित्रा ने कहा,’ ईमानदारी से कहूं तो अब ये गुंडागर्दी बंद हो जानी चाहिये. इंडस्‍ट्री में पुरुषों को चीजें निर्देशित करने से रोकने की जरुरत है. न तो मैं मैन-हेटर हूं और न ही नारीवादी हूं लेकिन क्‍योंकि मैं इस इंडस्ट्री का हिस्‍सा रही हूं तो जानती हूं कि यहां कैसे काम होता है. मैं एक एक्‍ट्रेसेस के नाते खुले रूप से यह कह सकती हूं कि यहां आपको पुरुषों के अधीन रहना पड़ता है.’

Next Article

Exit mobile version