Bday: ऋषिकेश दा के नाम से कांपते थे बॉलीवुड के जय-वीरू, पढ़ें तीन दिलचस्प किस्से

मुंबई : ‘आनंद’ और ‘मिली’ जैसी फ़िल्मों से भारतीय सिनेमा जगत को एक नया मुकाम देने वाले ऋषिकेश मुखर्जी ने फ़िल्म ‘दो बीघा ज़मीन’ में बतौर सहायक निर्देशक के रूप में 1953 में अपने कैरियर की शुरुआत की थी. आज उनका जन्मदिवस है. ऋषिकेश मुखर्जी का जन्म 30 सितंबर 1922 मे कोल्कत्ता मे हुआ था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 8:50 AM

मुंबई : ‘आनंद’ और ‘मिली’ जैसी फ़िल्मों से भारतीय सिनेमा जगत को एक नया मुकाम देने वाले ऋषिकेश मुखर्जी ने फ़िल्म ‘दो बीघा ज़मीन’ में बतौर सहायक निर्देशक के रूप में 1953 में अपने कैरियर की शुरुआत की थी. आज उनका जन्मदिवस है. ऋषिकेश मुखर्जी का जन्म 30 सितंबर 1922 मे कोल्कत्ता मे हुआ था. उन्हें सिनेमा जगत में लोग ऋषिकेश दा के नाम से पुकारते थे.

आनंद, गुड्डी, मिली, चुपके-चुपके, सत्यकाम, गोलमाल, देवदास, अनारी जैसी सदाबहार फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले ऋषिकेश मुखर्जी की आज 96वीं जयंती है. उन्हें पद्मश्री और दादा साहेब फालके अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. ऋषिकेश मुखर्जी अपनी सख्त मिजाज के लिए भी जाने जाते थे. हम यहां आपको कुछ किस्से बताने जा रहे हैं जो उनकी सख्त मिजाजी को दर्शाता है.

प्रभात खबर से बातचीत में बोली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता, नाना ने करियर तबाह किया, चुप नहीं रहूंगी

साल 2010 की बात है. कौन बनेगा करोड़पति के शो में धर्मेंद्र बतौर गेस्ट पहुंचे थे. इस शो में उन्होंने और अमिताभ बच्चन ने ऋषिकेश मुखर्जी का एक किस्सा शेयर किया था. शो के दौरान धर्मेंद्र ने कहा कि अमित हमारे ऐसे कौन से डायरेक्टर थे जिनसे हम बहुत घबराते थे और किसी स्कूल के हेडमास्टर की तरह उनसे डरते थे. इतना सुनते ही अमिताभ के चेहरे पर मुस्कान आ गयी. अमिताभ बच्चन ने शो में मौजूद लोगों को बताया कि ऋषिकेश दा के साथ काम करते हुए हम दोनों के पसीने छूटने लगते थे. उनका रुतबा ही ऐसा था. आपको बता दें अमिताभ और धर्मेंद्र कई फिल्‍मों में साथ नजर आ चुके हैं, लेकिन लोग उन्हें जय-वीरू के नाम से खूब पहचानते हैं.

एक और ऐसा ही दिलचस्प किस्सा ऋषिकेश मुखर्जी का है. दरअसल, फिल्म आनंद के लिए पहले किशोर कुमार को कास्ट किया जाने वाला था. इनदिनों किशोर कुमार का एक बंगाली प्रोड्यूसर के साथ कुछ मनमुटाव हो गया था जिस कारण उन्होंने अपने गार्ड को कहा कि कोई बंगाली मुझसे मिलने आए तो उसे अंदर मत आने देना. तभी फिल्‍म आनंद के संबंध में चर्चा करने ऋषिकेश मुखर्जी किशोर कुमार के घर पहुंच गये. फिर क्या था गार्ड ने उन्हें भगा दिया.

कॉमेडी स्‍टार म‍हमूद जिन्‍होंने अमिताभ बच्‍चन को दिया था लीड रोल

इसके बाद अपनी सख्‍त मिजाज से पहचाने जाने वाले ऋषिकेश दा ने किशोर कुमार के साथ फिल्म बनाने का इरादा ही छोड़ दिया. बाद में जब ये बात किशोर कुमार के कानों तक पहुंची तो उन्होंने गार्ड को नौकरी से निकाल दिया. इन दो किस्सों के बाद एक छोटा सा किस्सा आपको राजेश खन्ना के बारे में भी बताते चलें. आनंद फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दिन राजेश खन्ना सेट पर देर से पहुंचे. राजेश खन्ना जैसे ही आए ऋषि दा ने उन्हें मेकअप के लिए भेज दिया और जैसे ही वे मेकअप करके बाहर आये, ऋषिकेश मुखर्जी ने कहा ‘पैक अप’. राजेश खन्ना की समझ में आ गया कि ऋषिकेश दा उनसे नाराज हो गये है और उन्होंने कहा- सॉरी…

Next Article

Exit mobile version