कंगना रनौत के हेयर स्टाइलिस्ट को रेप के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत के हेयर स्टाइलिस्ट ब्रैंडन एलिस्टर डी गी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खबर के अनुसार ब्रैंडन पर 16 साल के नाबालिग लड़के के साथ कथित तौर पर रेप करने का आरोप है. मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और कंगना के हेयर स्टाइलिस्ट को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 11:49 AM

मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत के हेयर स्टाइलिस्ट ब्रैंडन एलिस्टर डी गी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खबर के अनुसार ब्रैंडन पर 16 साल के नाबालिग लड़के के साथ कथित तौर पर रेप करने का आरोप है. मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और कंगना के हेयर स्टाइलिस्ट को गिरफ्तार किया. ब्रैंडन 42 साल के हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो, ब्रैंडन को कंगना रनौत कि अपकमिंग फिल्म के सेट से गिरफ्तार किया गया है. मामले को लेकर एक अधिकारी ने जानकारी दी कि पीड़ित लड़के ने खुद को डेटिंग ऐप पर 18 साल का बताया था और वहां अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. ऐप के माध्‍यम से जानकारी देते हुए उसने अपने बारे में जानकारी दी थी और लोगों को रिलेशन बनाने के लिए इन्वाइट किया था.

प्रभात खबर से बातचीत में बोली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता, नाना ने करियर तबाह किया, चुप नहीं रहूंगी

बताया जा रहा है कि पुलिस में शिकायत नाबालिग लड़के की मां ने दर्ज करवायी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. ब्रैंडन को आईपीसी और पॉक्सो ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है और उन्हें कुछ दिनों के लिए कस्टडी में लिया गया है. पुलिस यहां उनसे मामले के संबंध में पूछताछ करेगी.

ब्रैंडन के बारे में यदि आपको नहीं पता हो तो हम बताना चाहेंगे कि यह बॉलिवुड में एक चर्चित नाम है. वे मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका के रहने वाले हैं और 10 साल से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है.

Next Article

Exit mobile version