बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ‘झुंड’ में निभा रहे हैं विजय बरसे का किरदार, जानें, कौन हैं बरसे
मुंबई : सामाजिक कार्यकर्ता विजय बरसे ने कहा है कि वह यह जानकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि ‘झुंड’ फिल्म में मेगास्टर अमिताभ बच्चन उनका किरदार निभाने जा रहे हैं. उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि उनके मिशन की जानकारी ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी. बरसे स्लम सॉकर के संस्थापक हैं. यह एक ऐसा संगठन […]
मुंबई : सामाजिक कार्यकर्ता विजय बरसे ने कहा है कि वह यह जानकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि ‘झुंड’ फिल्म में मेगास्टर अमिताभ बच्चन उनका किरदार निभाने जा रहे हैं. उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि उनके मिशन की जानकारी ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी. बरसे स्लम सॉकर के संस्थापक हैं.
यह एक ऐसा संगठन है, जो फुटबॉल मैचों के जरिये वंचित तबके के बच्चों को आगे बढ़ाने का काम करता है.
‘सैराट’ के निर्देशक नागराज मंजुले ‘झुंड’ फिल्म से हिंदी सिनेमा में पदार्पण करने जा रहे हैं. इस फिल्म में बरसे का किरदार बच्चन निभायेंगे.
बरसे ने कहा, ‘मैं अमिताभ बच्चन से अब तक नहीं मिला हूं. लेकिन, मेरे बारे में पढ़ने के लिए उनके पास काफी चीजें मौजूद होंगी. मैं नियमित रूप से मंजुले से मिलता हूं. हम संपर्क में हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के शामिल होने से मुझे पता है कि मेरा स्लम सॉकर का मिशन दूर तक पहुंचने वाला है.’
बरसे वर्ष 2001 में नागपुर के हिस्लोप कॉलेज में खेल शिक्षक थे. उन्होंने एक बार बरसात में झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को कुछ चीजों को मिलाकर बनायीगयी फुटबॉल से खेलते देखा. इससे प्रेरित होकर उन्होंने ऐसे बच्चों की फुटबॉल टीम बनायी.