VIDEO : नाना पाटेकर के बचाव में उतरीं राखी सावंत, तनुश्री दत्‍ता के बारे में कह दी ये बात

तनुश्री दत्‍ता और नाना पाटेकर का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. तनुश्री दत्‍ता ने नाना पाटेकर पर 10 साल पहले एक फिल्‍म के सेट पर उनसे बदतमीजी करने का आरोप लगाकर पूरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में सनसनी मचा दी है. तनुश्री दत्‍ता ने आरोप लगाया है कि साल 2008 में आई फिल्‍म ‘हॉर्न ओके प्‍लीज़’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 9:54 AM

तनुश्री दत्‍ता और नाना पाटेकर का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. तनुश्री दत्‍ता ने नाना पाटेकर पर 10 साल पहले एक फिल्‍म के सेट पर उनसे बदतमीजी करने का आरोप लगाकर पूरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में सनसनी मचा दी है. तनुश्री दत्‍ता ने आरोप लगाया है कि साल 2008 में आई फिल्‍म ‘हॉर्न ओके प्‍लीज़’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. इन आरोपों को लेकर तनुश्री दत्‍ता के साथ कई सेलेब्‍स उनका समर्थन कर रहे हैं. राखी सावंत ने तनुश्री दत्‍ता के आरोपों को सिरे से नकारा है.

राखी सावंत का कहना है कि, वो (तनुश्री दत्‍ता) सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसा कर रही है. उन्‍हें बिग बॉस के घर जाना है न. मैं मरते दम तक नाना पाटेकर के साथ खड़ी रहूंगी और राज ठाकरे की पार्टी का समर्थन करती रहूंगी.’

एक इंटरटेनमेंट टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न का खुलासा किया था. अभिनेत्री ने नाना पाटेकर पर न सिर्फ संगीन आरोप लगाये थे बल्कि सेट पर अपने साथ हुई मारपीट का भी खुलासा किया. तनुश्री बताती हैं कि फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर वह एक आइटम नंबर की शूटिंग करने आयी थीं. उन दिनों नाना पाटेकर सेट पर उनके साथ बड़ी बदतमीजी के साथ पेश आते थे.

तनुश्री ने बताया था कि इस बाबत उन्होंने फिल्म के निर्माताओं से इस बात की शिकायत भी की, लेकिन किसी ने भी उनकी बात पर भरोसा नहीं किया. यही नहीं, शूटिंग स्टूडियो से बाहर निकलते समय उनपर हमला भी हुआ था. फिर पुलिस ने तनुश्री और उनके परिवार को बचाया था.

बता दें कि ‘हॉर्न ओके प्लीज’ में नाना पाटेकर के साथ एक आइटम सॉन्ग में तनुश्री दत्ता को राखी सावंत ने रिप्लेस किया था.

Next Article

Exit mobile version