सफेद साड़ी में कृष्‍णा को देखते ही रह गये थे राज कपूर, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर की पत्‍नी कृष्‍णा राज कपूर का सोमवार सुबह निधन हो गया. 87 वर्षीया कृष्‍णा राज पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थीं. रणधीर कपूर ने बताया कि सुबह 5 बजे कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मां का निधन हो गया. कृष्‍णा राज कपूर ने साल 1946 में राज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 12:19 PM

बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर की पत्‍नी कृष्‍णा राज कपूर का सोमवार सुबह निधन हो गया. 87 वर्षीया कृष्‍णा राज पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थीं. रणधीर कपूर ने बताया कि सुबह 5 बजे कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मां का निधन हो गया. कृष्‍णा राज कपूर ने साल 1946 में राज कपूर से शादी की थी. उनके निधन के बाद उनसे जुड़े कई ऐसे किस्‍से सामने आ रहे हैं जो मन के कोनों में कही छिपे हुए थे. वे सिर्फ राज कपूर की राजदार नहीं थीं उन्‍होंने इंडस्‍ट्री में कई सितारों को उगते और डूबते देखा है.

राज कपूर की कृष्‍णा से पहली मुलाकात भी काफी दिलचस्‍प रही थीं. हैलो मैगजीन को दिये एक इंटरव्‍यू में कृष्‍णा राज कपूर की बेटी रीमा जैन ने पिता राज कपूर और मां की पहली मुलाकात का एक दिलचस्‍प किस्‍सा बताया था.

रीमा जैन ने इंटरव्यू में बताया था,’ उनकी (राज कपूर) महिलाओं को सफेद साड़ी में देखने की दीवानगी ने ही शायद पहली दफा मेरी मां की ओर उन्‍हें आकर्षित किया था. वे मां को पत्‍नी के रूप में देखने के लिए प्रेमनाथ अंकल के साथ गये थे (दिवंगत अभिनेता प्रेमनाथ कृष्‍णा कपूर के भाई थे). उन्‍होंने खिड़की से एक जवान लड़की को सफेद साड़ी और बालों में मोगरा लगाये हुए देखा जो सितार बजा रही थी.’

उन्‍होंने आगे बताया था,’ मेरी मां कृष्‍णा जब सितारवादन की शिक्षा ले रही थीं. एक आर्टिस्‍ट होने के नाते उन्‍होंने इस छवि पर प्रतिक्रिया दी थी. सफेद साड़ी में स्‍त्री की यह छवि उनके दिमाग में बैठ गई, जो बाद में उनकी फिल्‍मों में भी नजर आया. मेरी मां हमेशा ही सफेद कपड़े पहनती थीं और बालों में फूल लगा होता था.’ जाहिर है कृष्‍णा की इस छवि ने कहीं न कहीं राज कपूर के दिल जगह बना ली थी.

बताया जाता है कि राज कपूर और कृष्‍णा राज कपूर की शादी में शामिल होने के लिए उस समय के मशहूर अभिनेता अशोक कुमार भी पहुंचे थे. अशोक कुमार की ए‍क झलक पाने के लिए कृष्‍णा राज कपूर बेताब थी. कहा जाता है कि इसके बाद ही राज कपूर ने फिल्‍मों में बतौर अभिनेता खुद को साबित करने की ठान ली थी.

Next Article

Exit mobile version