बॉलीवुड इंडस्ट्री में इनदिनों स्टारकिड्स का जलवा है. सोशल मीडिया के इस जमाने में स्टारकिड्स अपने पेरेंट्स की तरह ही पॉपुलर हो रहे हैं. तैमूर अली खान से लेकर जाह्नवी कपूर तक कई नाम इंडस्ट्री में छाये हुए हैं. चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी इन्हीं में से एक नाम है. अन्नया पांडे फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी की है. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें फैन की बात सुनकर अनन्या मुस्कुरातीं रह गईं.
हाल ही में अनन्या पांडे अपनी डांस क्लास खत्म कर कार में बैठने के लिए सड़क पर आईं. उन्हें फैंस ने घेर लिया. एक फैन की दीवानगी देखकर अनन्या पांडे ने उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए मान गईं.
जब अनन्या पांडे ने फैन के साथ खिंचवाने के बाद अपनी कार की ओर बढ़ने लगीं तो इस फैन ने चिल्लाते हुए कहा कि,’ मैडम मैं भी पांडे हूं.’ फैन की बात सुनकर अनन्या को समझ नहीं आया कि वो क्या जवाब दें और वे सिर्फ मुस्कुराते हुए कार में बैठ गईं. अनन्या और उस फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इसे voompla के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में अनन्या पांडे के अलावा टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का डायरेक्शन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं. करण जौहर के बैनर तले बन रही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ पहले इसी साल रिलीज होनेवाली थी लेकिन अब इसे अगले साल रिलीज किया जायेगा. फिल्म 10 मई को रिलीज होगी.