कंगना रनौत की आनेवाली फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ का टीजर रिलीज हो गया है. गांधी जयंती के मौके पर इसे रिलीज किया गया है. भारत वर्ष एक महान सभ्यता जहां मिट्टी भी सोना थी और दिलों की दरवाजे हर मेहमान के लिए खुले थे. इसी दरवाजों से घुस आए कुछ क्रूर और शैतानी इरादे. हिंसा और अत्याचार के सामने जब घायल हो रही थी हर आत्मा, तब इस मिट्टी के गर्व से उठ खड़ी हुई मणिकर्णिका. महानायक अमिताभ बच्चन के इसी दमदार संवाद से शुरू होता है फिल्म का टीजर.
टीजर में कंगना रनौत जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं. रानी झांसी के किरदार में कंगना रनौत घुड़सवारी करतीं और युद्ध के मैदान में अंग्रेजों को धूल चटाती नजर आ रही हैं. टीजर में रानी लक्ष्मीबाई की वीरता का साफ-साफ वर्णन नजर आता है.
फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कृष जगारला मुंडी ने किया है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना ने 45 दिन के शेड्यूल में बहुत बड़ा हिस्सा निर्देशित किया है. उन्होंने इस विषय पर अपने लगाव और प्रेम के चलते किया. जब स्टूडियो ने उनसे पूछा कि क्या वे क्रेडिट लाइन लेना चाहेंगी तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया.
‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ शुरुआत से ही खबरों में बनी हुई है. फिल्म के शूटिंग लोकेशन से कई तसवीरें सामने आ चुकी है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. कंगना के लुक को भी बेहद पसंद किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कंगना के लुक को ओरिजिनल दिखाने के लिए काफी मेहनत की गई है.
फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म की लागत 125 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.