10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सच्चे प्यार की तलाश में भटकता रहा है बॉलीवुड

-पंकज कुमार पाठक- हम अक्सर कहते हैं प्यार बस एक बार होता है लेकिन बॉलीवुड में प्यार और शादी की एक अलग ही परिभाषा है. बॉलीवुड में प्यार की कोई सीमा नहीं है. यहां प्यार किसी से और शादी किसी और से करने का चलन है, यह कोई नयी बात नहीं है. ऐसे कई उदाहरण […]

-पंकज कुमार पाठक-

हम अक्सर कहते हैं प्यार बस एक बार होता है लेकिन बॉलीवुड में प्यार और शादी की एक अलग ही परिभाषा है. बॉलीवुड में प्यार की कोई सीमा नहीं है. यहां प्यार किसी से और शादी किसी और से करने का चलन है, यह कोई नयी बात नहीं है.

ऐसे कई उदाहरण हमारे सामने है जहां हीरो-हीरोइन के विवाहेत्तर संबंध सामने आये. दरअसल, बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें हैं जिन्होंने धूमधाम से शादी की, लेकिन देखते ही देखते उनका रिश्ता तलाक तक पहुंच गया. हाल में ही ऋतिक और सुजैन के अलग होने की खबर ने उनके चाहने वालों को चौंकाया क्योंकि यह दोनों बॉलीवुड के आइडल कपल थे. तो, वहीं दूसरी ओर सैफ ने करीना से शादी कर ली.

आमिर और रीना के रिश्ते भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सके और आमिर ने किरण राव से शादी कर ली. नयी अदाकार चित्रगंदा ने भी हाल में ही अपने पति से अलग होने का फैसला किया. बॉलीवुड में प्यार और शादी के कई रोचक किस्से हमेशा से सुनने को मिलते रहे हैं. ब्लैक-व्हाइट के जमाने की बात करें, तो राजकपूर-नरगिस का प्यार अद्भुत था, लेकिन उनकी शादी नहीं हो पायी. नरगिस ने अपने से जूनियर कलाकार सुनील दत्त से शादी की, हालांकि राजकपूर और नरगिस दोनों के वैवाहिक रिश्ते सफल रहे.

बॉलीवुड में अमर प्रेम कहानी के रूप में प्रसिद्ध है, देव आनंद-सुरैया की कहानी. इनका प्रेम इतना गहरा था कि देव आनंद से शादी नहीं होने पर सुरैया ने आजीवन अविवाहित रहने का फैसला कर लिया, जबकि देवआनंद ने कल्पना कार्तिक से शादी कर ली. बॉलीवुड सितारों के प्रशंसक कई बार अपने फेवरेट कलाकार की व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में जानकार निराश भी हुए हैं. कई सितार सच्चे प्यार की तलाश में दूसरी शादी से भी गुरेज नहीं करते तो किसी किसी को अपने सच्चे प्यार का साथ नसीब नहीं होता. रहस्य और रोचकता की एक अलग ही कहानी फिल्मी सितारों की निजी जिंदगी बयां करती है.

इस कहानी में नया अध्याय जोड़ने की पूरी कोशिश में हैं सेक्सी करिश्मा कपूर. करिश्मा की पहली शादी बिजनसमैन संजय कपूर से हुई थी, लेकिन अब यह शादी टूट चुकी है. वह अपने पति संजय कपूर से तलाक के लिए अदालत में अर्जी दायर कर चुकी हैं. सूत्रों के मुताबिक, तलाक के बाद करिश्मा अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहती हैं. दूसरी शादी करना चाहती हैं.

उनके नये प्रिंस चार्मिंग का नाम संदीप तोशनीवाल है. संदीप एक फार्मास्युटिकल कंपनी के सीईओ बताये जा रहे हैं. 39 साल के संदीप तलाकशुदा हैं और उनके भी करिश्मा की तरह दो बच्चे हैं. इन दोनों की फ्रेंडशिप कोई बहुत पुरानी नहीं है पर दोनों एक दूसरे की कंपनी को बहुत पसंद करते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों के परिवार भी इस रिश्ते से बेहद खुश हैं. करिश्मा को शादी के बाद ही सही अपना प्यार तो मिल गया लेकिन कई कहानियां ऐसी हंै जो अब भी अधूरी हैं. मशहूर अदाकारा रेखा का जीवन अबतक रहस्य बना हुआ है.

रेखा और अमिताभ के प्यार के चर्चे आज भी उतने ही रोचक और रहस्य भरे हैं जितने उस वक्त थे जब अमिताभ कुवांरे थे. अमिताभ की शादी के बाद रेखा अकेली रह गयी अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए उन्होंने एक बड़े बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली लेकिन मुकेश ने एक साल के बाद ही रेखा के दुपट्टे से लटक कर आत्महत्या कर ली. रेखा अपने पति मुकेश अग्रवाल की मौत के कई साल बाद 2008 में रेखा एक बार फिर एक समारोह में सिंदूर लगाकर पहुंच गईं. हालांकि उन्होंने सिंदूर क्यूं लगाया था यह रहस्य अभी भी बना हुआ है कि उनकी दूसरी शादी किससे हुई. लेकिन कहने वाले इशारों में उनके पहले प्यार की ओर इशारा करते हंै. प्यार के इसी राह पर चलते हुए

योगिता बाली ने अपने पहले पति किशोर कुमार को तलाक देकर मिथुन चक्रवर्ती से शादी की थी इनके प्यार की कहानी पूरी फिल्मी थी, जब एक हीरोइन ने अपने पहले पति को तलाक देकर अपने सहयोगी कलाकार से शादी कर ली थी. इसके बाद किशोर कुमार ने मिथुन के लिए गाना गाने से मना कर दिया था. हालांकि बीच में मिथुन और श्रीदेवी के प्यार के चर्चे भी थे लेकिन योगिता ने हार नहीं मानी और मिथुन को वापस अपने पास लाने में कामयाब रहीं. आज दोनों अपने वैवाहिक जीवन से काफी खुश हैं मिथुन और योगिता के चार बच्चे हैं.

टीवी और फिल्मों में कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली श्वेता तिवारी भी अपनी शादी से खुश नहीं थीं और उन्होंने पति राजा चौधरी से तलाक लेकर अभिनव कोहली से शादी कर ली. श्वेता के पहले पति राजा चौधरी भी इस शादी से खुश है और उन्होंने कहा था कि मैं इस खुशी में पार्टी दूंगा. श्वेता और राजा के रिश्ते शादी के बाद बिगड़ने लगे थे और 2007 मे श्वेता और राजा के बीच तलाक हुआ था.

समय – समय पर उनके बीच मारपीट की खबर आती रहती थी, श्वेता की शिकायत दर्ज कराने पर कई बार राजा चौधरी को जेल की हवा भी खानी पड़ी श्वेता और राजा की एक बेटी भी है जिसका नाम पलक है. इस रिश्ते से तंग आकर श्वेता ने तलाक ले लिया और दूसरी शादी कर ली. पलक ने भी मां की दूसरी शादी से खुश है और उन्होंने जमकर ठुमके लगाये.

इन नामों के अलावा कई नाम है ऐसे हैं जिनकी शादी सफल नहीं हुई हालांकि शादी के बाद उनके भी संबंध रहे लेकिन उन्होंने इस रिश्ते को कोई नाम नहीं दिया. अगर आप इन रिश्तों को नजदीक से महसूस करने की कोशिश करेंगे, तो यह समझना मुश्किल होगा कि दूसरी शादी सच्चे प्यार की तलाश में हुई या यह पुरानी मुसीबतों से( झगड़ों) से दूर जाने का एक अलग ही रास्ता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें