29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने जब निक जोनास की वजह से सुबह 3 बजे बहन को किया था कॉल

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिकन सिंगर निक जोनास संग शादी करने को लेकर सुर्खियों में हैं. निक ने प्रियंका को उनके जन्‍मदिन (18 जुलाई) को लंदन में प्रपोज किया था. प्रपोज करने के बाद निक के साथ सगाई कर प्रियंका ने सबको चौंका दिया था. सगाई के लिए निक अपने परिवार के साथ मुंबई आये […]

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिकन सिंगर निक जोनास संग शादी करने को लेकर सुर्खियों में हैं. निक ने प्रियंका को उनके जन्‍मदिन (18 जुलाई) को लंदन में प्रपोज किया था. प्रपोज करने के बाद निक के साथ सगाई कर प्रियंका ने सबको चौंका दिया था. सगाई के लिए निक अपने परिवार के साथ मुंबई आये थे. प्रियंका के परिवार में एक ऐसा खास सदस्‍य था जिसे प्रियंका और निक के रिश्‍ते के बारे में सबसे पहले पता चला था. जब निक ने प्रियंका को प्रपोज किया था तो इसकी खबर सबसे पहले प्रियंका की कजिन परिणीति चोपड़ा को मिली थी.

दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने सुबह तीन बजे एक वीडियो कॉल किया था और बताया था कि निक ने उन्‍हें प्रपोज किया. परिणीति ने इस बात का भी खुलासा किया कि निक और प्रियंका ने भारत आने की जानकारी भी उन्‍हें थी.

फिल्‍मफेयर से बातचीत में परिणीति ने कहा,’ जिस दिन प्रियंका और निक ने हमेशा के लिए एकदूसरे के साथ होने का फैसला कर लिया था तो वे पहली शख्‍स थी जिसे फोन आया था. जिस दिन निक ने प्रियंका को प्रपोज किया था उसे दिन प्रियंका का बर्थडे था. मुझे सुबह तीन बजे कॉल आया. मैं जानती थी कि वो छुट्टियां मना रही हैं.’

VIDEO: निक जोनस का खुलासा: इस वजह से पसंद है 10 साल बड़ी प्रियंका, देखें वीडियो

परिणीति ने आगे बताया,’ उसने मुझे अंगूठी दिखाई. दोनों उस वक्‍त एकसाथ फोन पर थे. वो लोग मुझे पहले ही कॉल करना चाहते थे. प्रियंका के मुंह से यह खबर सुनकर मैं खुशी से इमोशनल हो गई. लेकिन वो एक बेहद खूबसूरत पल था.’

परिणीति ने यह भी बताया कि दोनों के भारत आने की खबर भी उन्‍हें थी. उन्‍होंने कहा,’ प्रियंका ने मुझे कॉल किया था कि वो निक के साथ भारत आ रही हैं. मैंने कहा था कि मुझे पूरी डिटेल दो. मैं इस बात से वाकिफ थी कि उसकी लाइफ में कोई खास शख्‍स है. मैं उन दोनों के साथ होने से बेहद खुश हूं.’

प्रियंका चोपड़ा की सगाई से खफा हैं कंगना रनौत

खबरें है कि इसी साल निक और प्रियंका शादी के बंधन में बंध जायेंगे. हाल ही में दोनों प्राइवेट जेट से जोधपुर पहुंचे थे. दोनों को ज्‍वैलरी शॉप में खरीददारी करते हुए भी देखा गया था. कहा तो यह भी जा रहा है कि दोनों शादी की लोकेशन फाइनल करने गये थे. इसके बाद दोनों मुंबई लौट आये. बता दें कि अपने से 10 साल छोटे निक को कई महीनों तक डेट करने के बाद दोनों ने सगाई कर ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें