गायक अभिजीत भट्टाचार्य का बयान, कहा- जब तक मैं गाता था तब तक शाहरुख रॉकस्टार थे और अब…
बॉलीवुड के जानेमाने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य इनदिनों अपने गानों से कम और अपने बयानों को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर वे अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. अभिजीत भट्टाचार्य ने इस बार शाहरुख खान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. हाल ही में अपने एक बयान में अभिजीत भट्टाचार्यने […]
बॉलीवुड के जानेमाने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य इनदिनों अपने गानों से कम और अपने बयानों को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर वे अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. अभिजीत भट्टाचार्य ने इस बार शाहरुख खान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. हाल ही में अपने एक बयान में अभिजीत भट्टाचार्यने खुलासा किया कि क्यों उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान को अपनी आवाज देना बंद कर दिया. इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शाहरुख खान तब तक रॉकस्टार थे जब तक वे उनके लिए गाया करते थे.
अभिजीत ने कहा, मेरी आवाज ने शाहरुख खान को सुपरस्टार बनाया है. जब तक मैंने शाहरुख के लिए गाया वे एक रॉकस्टार थे. लेकिन जब मैंने उनके लिए गाना बंद कर दिया तो अब वे लुंगी डांस पर आ गये हैं.’
अभिजीत ने आगे कहा,’ बहुत छोटीसीएक वजह के चलते मैंने उनके लिए गाना बंद कर दिया. फिल्म ‘मैं हूं ना’ में उन्होंने स्पॉटब्वॉय तक को दिखाया लेकिन सिंगर को नहीं. यहां सारे लोग मौजूद थे लेकिन सिंगर गायब था. फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ. मेरे आत्म सम्मान को ठेस पहुंची.’
इतनी ही नहीं अभिजीत ने यह भी कहा कि वे फिल्म इंडस्ट्री के नहीं बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. वे किसी से भी रिक्वेस्ट नहीं करेंगे कि उनका नाम शामिल किया जाये. उन्होंने यह भी कहा कि, पहले मुंबई बहुत अच्छा था लेकिन अब यहां लोग अपने सपनों को बोझ लिये आते हैं और जिसका वजन बाद में इंडस्ट्री को ढोना पड़ता है.
गौरतलब है कि अभिजीत ने शाहरुख के लिए ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’, ‘जरा सा झूम लूं मैं’ और ‘चलते चलते’ जैसे कई सुपरहिट गाने गाये हैं.