तनुश्री दत्‍ता को मिला फ्रीडा पिंटो का साथ, कहा- यह आसान नहीं है

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर पर 2008 में एक फिल्म के सेट पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के समर्थन में अब फ्रीडा पिंटो भी सामने आ गई हैं. उनका कहना है कि ऐसा आरोप लगाना दत्ता के लिए आसान नहीं था और इसने देश की आत्मा को हिला दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2018 7:51 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर पर 2008 में एक फिल्म के सेट पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के समर्थन में अब फ्रीडा पिंटो भी सामने आ गई हैं. उनका कहना है कि ऐसा आरोप लगाना दत्ता के लिए आसान नहीं था और इसने देश की आत्मा को हिला दिया है. इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट में पिंटो ने कहा कि वह दत्ता को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानती हैं लेकिन वह उनके साथ खड़ी हैं.

उन्होंने कहा कि तनुश्री की बहादरी के समर्थन में सामने आई आवाजों में वह भी अपनी आवाज मिला रहीं हैं क्योंकि प्रभु जानता है कि तनुश्री यह आपके लिए आसान नहीं है, लेकिन यह आपने जो किया है वो बहुत बड़ी एवं अहम बात है क्योंकि इसने राष्ट्र की आत्मा को हिला दिया है.

उन्होंने कहा कि इसने उस विचारधारा को भी झकझोरा है जो महिलाओं के खिलाफ अपराध करके बच जाती थी तथा स्त्री द्वेष की कुरूपता अधिकारों पर भारी पड़ती थी और इसके खिलाफ उठने वाली किसी भी आवाज को दबा दिया जाता था.

Next Article

Exit mobile version