तनुश्री दत्‍ता को मिले 2 कानूनी नोटिस, बोलीं- उत्‍पीड़न के खिलाफ बोलने की सजा

मुंबई : तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. अब अभिनेत्री ने बताया कि गुरुवार को उन्हें नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री से कानूनी नोटिस मिला है. हाल में एक इंटरव्‍यू में दत्ता ने नाना पर आरोप लगाया था कि 10 साल पहले फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के एक गाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2018 11:56 AM

मुंबई : तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. अब अभिनेत्री ने बताया कि गुरुवार को उन्हें नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री से कानूनी नोटिस मिला है. हाल में एक इंटरव्‍यू में दत्ता ने नाना पर आरोप लगाया था कि 10 साल पहले फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के एक गाने की शूटिंग के दौरान उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. विवाद पैदा होने के बाद उन्होंने फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री पर भी 2005 में आयी फिल्म ‘चॉकलेट’ के निर्माण के दौरान उनके साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया.

अभिनेत्री ने बताया, ‘आज मुझे दो कानूनी नोटिस मिले. एक नोटिस नाना पाटेकर से और दूसरा विवेक अग्निहोत्री से.’ अपनी पीआर टीम शिमर एंटरटेनमेंट द्वारा जारी बयान में दत्ता ने कहा, ‘भारत में उत्पीड़न, अपमान और अन्याय के खिलाफ बोलने का आपको यही इनाम मिलता है.

उन्‍होंने आगे कहा,’ नाना और विवेक अग्निहोत्री दोनों की टीम मेरे ऊपर कीचड़ उछालने के लिये अभियान चला रही है और सोशल मीडिया तथा अन्य मंचों पर झूठी और गलत खबरें फैला रही है.’ पूर्व मिस इंडिया-यूनिवर्स रहीं अभिनेत्री ने दावा किया कि पाटेकर और अग्निहोत्री के समर्थक उनके खिलाफ ‘‘ओछे आरोप लगा रहे हैं.’

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके जीवन को खतरा है. उनके घर पर तैनात पुलिसकर्मी जब भोजन करने गए थे तो ‘‘दो अज्ञात संदिग्धों ने बिना बुलाये उनके घर में घुसने की कोशिश की. हालांकि समय रहते उन्हें रोक लिया गया.’

उन्होंने दावा किया, ‘महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पार्टी उनके खिलाफ हिंसक धमकियां दे रही है.’ इस विवाद ने भारत में ‘मी टू’ अभियान की शुरुआत की है. अभिनेत्री ने कहा कि उत्पीड़न के शिकार लोगों के प्रति बरसों से चले आ रहे उदासीन रवैये ने भारत से इस आंदोलन को महरूम रखा. तनुश्री दत्ता अब अमेरिका में रहती हैं.

पिछले सप्ताह अपने खिलाफ आरोपों के सामने आने के बाद पाटेकर ने इसे बहुत महत्व नहीं देते हुए कहा था कि वह इसमें क्या कर सकते हैं. 67 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह कानूनी कदम उठाने पर विचार कर सकते हैं. फिल्म उद्योग में दत्ता को कई लोगों से समर्थन मिला है. इनमें फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना, हंसल मेहता, ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर जैसे लोगों के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version