ऋषि कपूर इलाज के लिए अमेरिका रवाना हुए हैं. उनकी तबीयत को लेकर कुछ साफ नहीं हो पा रहा है लेकिन बुधवार को ऐसी खबरों ने जोर पकड़ा कि वे कैंसर से जूझ रहे हैं. ऋषि कपूर ने कुछ दिन पहले ही ट्वीट किया था, हैलो ऑल, मैं कुछ वक्त लेकर इलाज के लिए अमेरिका जा रहा हूं. मैं सभी फैंस से कहना चाहूंगा कि वो परेशान हों और किसी बहकावे में न आयें. 45 साल से काम करते हुए मेरे शरीर ने काफी कुछ सहा है. आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं से मैं जल्द वापस आ जाऊंगा.’ अब रणधीर कपूर का बयान सामने आया है.
दरअसल ऋषि कपूर के ट्वीट के बाद से ही ऐसी अफवाहें उड़ने लगी थी कि सोनाली बेंद्रे और इरफान खान की तरह ऋषि कपूर भी कैंसर से जूझ रहे हैं. ऋषि कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर का कहना है कि ऋषि को खुद नहीं पता कि उन्हें क्या बीमारी हुई है.
रणधीर कपूर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, हमें नहीं पता कि उन्हें क्या परेशानी हुई है. खुद ऋषि कपूर को नहीं पता कि वो किसी बीमारी से जूझ रहे हैं. अभी ऋषि कपूर के मेडिकल टेस्ट्स होने की प्रक्रिया भी शुरु नहीं हुई है. ऐसे में लोग कैसे कयास लगा सकते हैं कि उन्हें कैंसर हो गया है. पहले उनके टेस्ट होने दीजिये, जो रिजल्ट सामने आयेंगे, हम आपको खुद बता देंगे. लोग जैसी अफवाहें फैला रहे हैं मैं उसे गलत मानता हूं.’
गौरतलब है कि बीमारी का इलाज कराने विदेश गये ऋषि कपूर अपनी मां कृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाये थे. रणबीर कपूर और नीतू कपूर भी ऋषि कपूर के साथ अमेरिका में हैं. बताया जा रहा है कि ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी जल्द ही अमेरिका जाने वाली हैं.