13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिल्‍पा शेट्टी ने किया पहली मोहब्‍बत का खुलासा, ब्रेकअप की वजह बनी थी एक शर्त

शिल्‍पा शेट्टी इनदिनों अपने नये वेब शो की तैयारी में जुटी हुई हैं. पिछले काफी दिनों से शिल्‍पा सिल्‍वर स्‍क्रीन से दूरे हैं और अपनी मैरिड लाइफ इंज्‍वॉय कर रही हैं. हालांकि वे कई रियेलिटी टीवी शो में जज के तौर पर दिखती रही हैं. हाल ही में शो को लेकर हुई बातचीत में शिल्‍पा […]

शिल्‍पा शेट्टी इनदिनों अपने नये वेब शो की तैयारी में जुटी हुई हैं. पिछले काफी दिनों से शिल्‍पा सिल्‍वर स्‍क्रीन से दूरे हैं और अपनी मैरिड लाइफ इंज्‍वॉय कर रही हैं. हालांकि वे कई रियेलिटी टीवी शो में जज के तौर पर दिखती रही हैं. हाल ही में शो को लेकर हुई बातचीत में शिल्‍पा ने बताया कि उन्‍हें किसी से प्‍यार हुआ था और ब्रेकअप के बाद वो पूरी तरह टूट गई थी. उन्‍होंने बताया कि भले ही यह सुनने में फिल्‍मी लगे लेकिन यह सच है. मेरे दोस्‍तों ने एकबार एक लड़के से शर्त लगाई थी. उससे कहा था कि वो मेरे साथ रिश्‍ते में आये.

अभिनेत्री ने आगे बताया,’ मुझे उस लड़के से प्‍यार हो गया था लेकिन जल्‍द ही हमारा ब्रेकअप हो गया. क्‍योंकि उस लड़के का मकसद सिर्फ शर्त जीतना था. यह जानकर मैं काफी निराश हुई. मेरा दिल टूट गया था.’

शिल्‍पा शेट्टी बताती हैं कि जब राज कुंद्रा उनकी जिंदगी में आये तो क्‍या हुआ ? उन्‍होंने बताया कि,’ राज के पास मेरी कुछ चीजें रह गई थी. वे उसे देने के लिए लंदन से मुंबई आ गये थे. पहले दिन उन्‍होंने मुझे कलर बैग भेजा और अगले दिन दूसरा बैग.’ शिल्‍पा बताती हैं कि उस समय वे राज के तरफ बिल्‍कुल आकर्षित नहीं हुई थीं.

उन्‍होंने बताया कि,’ राज लंदन में सेटल थे और मैं लंदन में सेटल नहीं होना चाहती थीं. एक दिन राज ने मुझे अपने मुंबई वाले पते पर बुलाया. यह राज के साथ मेरी पहली डेट थी.’ बता दें कि राज लंदन बेस्‍ड कारोबारी हैं. शिल्‍पा और राज ने साल 2009 में शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम विआन है.

वे जिस शो में होस्‍ट की भूमिका निभा रही हैं उसका नाम हैं- हीयर मी, लव मी. शिल्‍पा शेट्टी फिल्‍म, टीवी, रियेलिटी शो, बिजनेसवूमेन, आईपीएल टीम की मालकिन और योगा एक्‍सपर्ट के तौर पर हमेशा फिट और हिट रही हैं. वे सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें