आलिया संग रिश्तों के बारे में खुलकर बोले सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कभी रिश्ते में रही आलिया भट्ट मूव ऑन कर चुकीं हैं. इन दिनों आलिया रणबीर कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘लस्ट स्टोरी’ की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ लिंकअप की खबरे हैं. हालांकि, रिलेशनशिप में रहने के दौरान सिद्धार्थ और […]
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कभी रिश्ते में रही आलिया भट्ट मूव ऑन कर चुकीं हैं. इन दिनों आलिया रणबीर कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘लस्ट स्टोरी’ की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ लिंकअप की खबरे हैं. हालांकि, रिलेशनशिप में रहने के दौरान सिद्धार्थ और आलिया ने कभी अपने रिश्ते की बात को स्वीकारा नहीं था लेकिन अब पहली बार सिद्धार्थ ने आलिया के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है. सिद्धार्थ ने एक मैगजीन को दिये इंटरव्यू में बताया.
उन्होंने बताया,’ मैंने और आलिया ने अपने करियर की शुरुआत एक साथ की थी. हम दोनों के पास दो फिल्में थी. वरुण, आलिया और मेरे बीच में गहरा रिश्ता है. हमने एक साथ कई सारे एक्सपीरियंस शेयर किये. ये रिश्ता हमेशा ऐसे ही यादगार रहेगा.’
उन्होंने आगे कहा,’ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के बाद हम तीनों को एक साथ काम करने का मौका नहीं मिला. लोग हमें कहते हैं कि हम तीनों को एक साथ फिल्म करनी चाहिए. आगे देखते हैं कि क्या होता है. अगर हमें आगे अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है और करण जौहर जैसे निर्देशक मिलते हैं तो ये संभव है कि आगे हम साथ काम करें. फिलहाल हर कोई अपने काम व्यस्त है.
बता दें कि आलिया और सिद्धार्थ ने अपने बॉलीवुड करियर की शरुआत करण जौहर निर्देशित फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी. इस फिल्म में वरुण धवन भी लीड रोल में थे. तीनों स्टार्स की एक्टिंग की लोगों ने काफी सराहना की थी.