मुंबई : हॉलीवुड के बाद हिंदी फिल्म जगत में जोर पकड़ते #मीटू अभियान के बीच फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने कहा कि महिलाओं के लिए काम का एक सुरक्षित माहौल बनाना जरूरी है और उनका मानना है कि ऐसा तभी संभव होगा जब महिलाएं सामने आएंगी तथा गुनहगारों के नाम सार्वजनिक करेंगी.
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर एक फिल्म के सेट पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाकर हिंदी फिल्म जगत में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल के सवाल को चर्चाओं में ला दिया.
रोज-रोज एक नयी लड़की के साथ यौन संबंध बनाते हैं निर्देशक विकास बहल, पढ़ें कंगना ने क्या कहा…
मलाइका ने कहा, ‘‘हम हमेशा कहते हैं कि हम एक सुरक्षित माहौल का निर्माण करना चाहते हैं लेकिन यह तभी संभव होगा जब हम इसके बारे में बात करेंगे और गुनहगारों के नाम सार्वजनिक करेंगे.’