13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

B”Day: इस वजह से शाहरुख से ब्रेकअप करने को तैयार हो गई थीं गौरी खान, जानें खास बातें

गौरी खान को ज्‍यादातर लोग शाहरुख खान की पत्‍नी के तौर पर जानते हैं. लेकिन गौरी खान ने खुद की ए‍क अलग पहचान बनाई है. गौरी खान एक प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ एक मशहूर इंटीरियर डिजायनर भी हैं. वे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की को-ऑनर हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे मशहूर टीम कोलकाता […]

गौरी खान को ज्‍यादातर लोग शाहरुख खान की पत्‍नी के तौर पर जानते हैं. लेकिन गौरी खान ने खुद की ए‍क अलग पहचान बनाई है. गौरी खान एक प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ एक मशहूर इंटीरियर डिजायनर भी हैं. वे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की को-ऑनर हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे मशहूर टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिकों में से एक है. गौरी खाने अपने फैशन सेंस को लेकर भी जानी जाती हैं. वे एक कुशल गृहिणी होने के साथ-साथ एक केयरिंग मॉम भी हैं. शाहरुख और गौरी हर मोड़ पर एकदूसरे के साथ खड़े हैं.

1991 में शाहरुख से शादी करने से पहले गौरी का पूरा नाम गौरी छिब्बर था. एक्‍ट्रेस नहीं हैं लेकिन ग्‍लैमर की दुनिया में भी एक जाना-पहचाना नाम है. जानें उनके जन्‍मदिन पर ये खास बातें…

शुरुआती जिंदगी

गौरी खान आज अपना 48वां जन्‍मदिन मना रही हैं. उनका जन्‍म 8 अक्‍टूबर 1970 को दिल्‍ला में हुआ था. उन्‍होंने लोरेटो कॉन्‍वेंट स्‍कूल से पढ़ाई की और बाद में लेडी श्रीराम कॉलेज से इतिहास में बैचलर की डिग्री हासिल की. गौरी खान एक ब्राह्मण परिवार से ताल्‍लुक रखती थीं. उनके पिता रमेश छिब्‍बर एक आर्मी रिटायर ऑफिसर थे. उनकी मां का नाम सविता छिब्‍बर था.

शाहरुख से पहली मुलाकात

शाहरुख और गौरी की पहली मुलाकात साल 1984 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी. पहली नजर में ही शाहरुख गौरी को दिल दे बैठे थे. वे पार्टी में किसी और के साथ डांस कर रही थीं जो शाहरुख को बिल्‍कुल पसंद नहीं आ रहा था. शुरुआत में शाहरुख अपने शर्मीले स्‍वभाव के कारण कुछ कह नहीं पाये लेकिन अक्‍सर उन पार्टीज में शामिल होते थे जहां उन्‍हें गौरी के आने की उम्‍मीद होती थी. कुछ समय बाद उन्‍होंने हिम्‍मत जुटाकर गौरी का फोन नंबर लिया और फिर दोनों की बातचीत शुरू हो गई.

प्‍यार की जीत हुई

धीरे-धीरे दोनों का प्‍यार परवान चढ़ा. दोनों ने इस बारे में अपने घरवालों को बताया. लेकिन शाहरुख खान के मुस्लिम होने की वजह से गौरी खान के परिवारवालों को यह रिश्‍ता मंजूर नहीं था. दोनों ने एकदूसरे को पाने के लिए खूब पापड़ बेले और आखिरकार प्‍यार की जीत हुई. साल 1991 में दोनों ने शादी कर ली. इस जोड़ी के तीन बच्‍चे हैं- बेटी सुहाना और दो बेटे आर्यन और अबराम.

ब्रेकअप करने को तैयार हो गई थी गौरी

शाहरुख शुरुआत में गौरी को लेकर काफी पोजेसिव थे. बताया जाता है कि उन्‍हें गौरी का दूसरों से बात करना, बाल खुले रखना पसंद नहीं था. इससे परेशा होकर गौरी ने शाहरुख से ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया था. लेकिन गौरी को मनाने के लिए शाहरुख मुंबई तक पहुंच गये थे. अब गौरी को भी शाहरुख से प्यार तो था ही, शाहरुख को ऐसे देखकर उनका दिल पिघल गया और दोनों ने फिर शादी का फैसला किया.

फॉर्च्यून 50 में हुईं शामिल

गौरी खान की मेहनत का ही नतीजा है कि जन्‍मदिन से एक दिन पहले वे फॉर्च्‍यून की 50 भारतीय महिलाओं में शामिल हुई हैं. उन्‍हें इस लिस्‍ट में 42वां स्‍थान मिला है. फॉर्च्‍यून अपनी इस लिस्‍ट में उन ताकतवर महिलाओं को शामिल करता है जिन्‍होंने अपने कौशल से सामाजिक और सांस्‍कृतिक स्‍तर पर गहरा प्रभाव छोड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें