#MeToo: कंगना रनौत बोलीं- मुझे जज करने का हक सोनम को किसने दिया

कंगना रनौत अक्‍सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी अपनी फिल्‍म को लेकर तो कभी किसी स्टार्स से लेकर झगड़े को. अब उन्‍होंने अभिनेत्री सोनम कपूर पर निशाना साधा हैं. दरअसल हाल ही में विकास बहल पर फैंटम फिल्‍म्‍स की एक क्रू मेंबर ने शारीरीक शोषण का आरोप लगाया था. कंगना फिल्‍मकार विकास बहल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 1:17 PM

कंगना रनौत अक्‍सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी अपनी फिल्‍म को लेकर तो कभी किसी स्टार्स से लेकर झगड़े को. अब उन्‍होंने अभिनेत्री सोनम कपूर पर निशाना साधा हैं. दरअसल हाल ही में विकास बहल पर फैंटम फिल्‍म्‍स की एक क्रू मेंबर ने शारीरीक शोषण का आरोप लगाया था. कंगना फिल्‍मकार विकास बहल के साथ फिल्‍म ‘क्‍वीन’ में काम कर चुकी हैं. कंगना रनौत #MeToo मूमेंट के तहत अपने साथ हुई उत्पीड़न के अनुभव को साझा किया और उन्‍होंने विकास बहल के बारे में काफी कुछ कहा.

कंगना रनौत ने कहा, ‘ हम जब कभी भी मिलते थे वह (विकास बहल) मेरी गर्दन पर अपना चेहरा रखकर मुझे कसकर पकड़ते थे और मेरे बालों को सूंघते थे. मुझे उन्हें हटाने में काफी जोर लगाना पड़ता था.’ कंगना के इस बयान पर सोनम कपूर ने अपने विचार व्‍यक्‍त किया.

सोनम ने क्‍या कहा ?

सोनम से जब एक इवेंट में कंगना द्वारा लगाये गये आरोपों के बारे में पूछा गया तो सबसे पहले उन्‍होंने इसे दुखद बताया. उन्‍होंने कहा कि, कंगना बहुत कुछ कहती रहती हैं. कई बार उन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन अगर यह सच है तो दोषियों को सजा मिलनी चाहिये.

जवाब में कंगना ने क्‍या कहा ?

सोनम की ये बातें कंगना को बहुत बुरी लगी और कंगना ने एक स्‍टेटमेंट जारी कर दिया. कंगना ने कहा,’ उनका यह कहने का क्‍या मतलब है कि कंगना पर यकीन करना मुश्किल है. उन्‍हें यह हक कौन देता है कि वो मुझे जज करें. सोनम के पास क्‍या लाइसेंस है कि किस महिला की किस बात पर यकीन करना है और किसपर नहीं. मेरे आरोपों पर वे कैसे सवाल उठा सकती हैं. मेरी पहचान साफ तौर पर बात कहने के लिए है. मैंने अपने देश को कई अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रेजेंट किया है. मैं अपने पिता की वजह से नहीं जानी जाती बल्कि मैंने सालों से मेहनत करके अपनी जग‍ह खुद बनाई है. सोनम न तो बेहतरीन अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हैं न ही अच्‍छे वक्‍ता के तौर पर. इन फिल्‍मी लोगों को मेरा मजा‍क उड़ाने का हक किसने दिया.’

क्‍या है पूरा मामला

मामला साल 2015 का है. फैंटम फिल्‍म्‍स की फिल्‍म ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान का है. फिल्‍म के क्रू मेंबर्स में शामिल एक महिला ने हफिंगटन पोस्‍ट के साथ एक इंटरव्यू में दौरान डायरेक्‍टर विकास बहल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. महिला ने बताया था कि उन्‍होंने इस बात की शिकायत फैंटम फिल्‍म्‍स के अनुराग कश्‍यप से भी की थी. लेकिन उन्‍होंने कोई कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि मामला सामने आने के बाद अनुराग कश्‍यप ने माफी मांग ली है.

कंगना ने किया पीडिता का समर्थन

कंगना ने पीडिता का समर्थन किया है. उन्‍होंने कहा, ‘मैं पूरी तरह से उस पर (महिला) विश्वास करती हूं. हम जब 2014 में ‘क्वीन’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त शादीशुदा होने के बावजूद भी बहल मेरे सामने यह शेखी बघारते थे कि वह रोज-रोज एक नयी लड़की के साथ यौन संबंध बनाते हैं.’

Next Article

Exit mobile version