दिलीप कुमार की तबीयत फिर बिगड़ी, 2 महीने में दूसरी बार पहुंचे अस्पताल
मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को रविवार को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनके ट्वटिर हैंडल से जारी बयान के मुताबिक, कल देर रात दिलीप कुमार को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. उन्हें निमोनिया का ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. उनकी बेहतर सेहत के लिए दुआ करें.’ दिलीप कुमार के एक […]
मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को रविवार को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनके ट्वटिर हैंडल से जारी बयान के मुताबिक, कल देर रात दिलीप कुमार को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. उन्हें निमोनिया का ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. उनकी बेहतर सेहत के लिए दुआ करें.’ दिलीप कुमार के एक पारिवारिक मित्र, फैसल फारूकी ने उनके ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी दी है.
https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1049200484949643266?ref_src=twsrc%5Etfw
5 सितंबर को भी सीने में संक्रमण के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार की उम्र 95 साल है. वे घर पर ही रहते हैं और उनकी पत्नी सायरा बानो उनका ख्याल रखती हैं.
उन्हें भारतीय फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा दिलीप कुमार को पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज़ से भी सम्मानित किया गया है. दिलीप कुमार का असली नाम मुहम्मद युसुफ़ खान है.
उनका जन्म पेशावर (पाकिस्तान) में हुआ था. विभाजन के वक्त उनके पिता मुंबई आ बसे थे और यहीं से उन्होंने हिंदी फिल्मों मे काम करना शुरू किया. उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में ‘अंदाज ‘, ‘आन ‘, ‘मधुमति ‘, ‘देवदास ‘, ‘मुगल-ए-आजम ‘, ‘गंगा जमुना ‘, ‘क्रांति ‘ और ‘कर्मा’ आदि हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘किला’ साल 1998 में रिलीज हुई थी.
दिलीप कुमार को 1994 में भारतीय सिनेमा के सबसे बडे सम्मान दादा साहब फाल्के अवार्ड और 2015 में दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है. पद्म विभूषण देने के लिए खुद गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुंबई उनके घर गये थे. दिलीप कुमार ने मशहूर अदाकारा सायरा बानो से साल 1966 मे शादी की थी. शादी के समय दिलीप कुमार 44 वर्ष और सायरा बानो की 22 वर्ष की थीं. दोनों हर मोड़ पर एकदूसरे के साथ रहे हैं. उनकी अपनी कोई संतान नहीं है.