तनुश्री दत्ता के वकील ने कहा- हमारे पास है ठोस सबूत, पुलिस पर दबाव बना रहे ये लोग
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद में नया मोड़ आ गया है. अभिनेत्री के वकील एन सतपुते का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने इस मामले से जुड़ी बड़ी बातों का खुलासा किया है. नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता को लीगल नोटिस भेजा है वहीं तनुश्री ने भी नाना के खिलाफ पुलिस में शिकायत […]
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद में नया मोड़ आ गया है. अभिनेत्री के वकील एन सतपुते का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने इस मामले से जुड़ी बड़ी बातों का खुलासा किया है. नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता को लीगल नोटिस भेजा है वहीं तनुश्री ने भी नाना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अब तनुश्री के वकील ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के महिला आयोग को 40 पेज के दस्तावेज सौंपे है. इस दस्तावेज में साल 2008 में दायर पुलिस रिपोर्ट और अन्य फिल्म निकायों के बाद के पत्राचार में उनकी पिछली शिकायत शामिल है.
#TanushreeDutta's lawyer submits a 40 page document to Mumbai police & Maharashtra State Commission for Woman in addition to her earlier complaint against Nana Patekar&others. It contains her earlier complaint to police filed in 2008&subsequent correspondence to other film bodies pic.twitter.com/A80h1LHPl1
— ANI (@ANI) October 10, 2018
इसके अलावा तनुश्री के वकील ने बताया कि, तनुश्री दत्ता का बयान पुलिस द्वारा रिकॉर्ड किया जायेगा और इसके लिए वे महिला पुलिस को बुलायेंगे. समा सिद्दिकी (फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के निर्माता) पुलिस पर दूसरी FIR दर्ज ना कराने का दबाव बना रहे हैं.’
उन्होंने आगे बताया कि, हमारे पास ठोस सबूत है और गवाह है जिसकी हम पूरी लिस्ट देंगे.’ गौरतलब है कि तनुश्री ने नाना पर बेहद गंभीर आरोप लगाये हैं. तनुश्री दत्ता ने पाटेकर के खिलाफ फिल्म के सेट पर बदसलूकी किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
Her statement will be recorded by police. They'll appoint a lady police officer for that.Samee Siddiqui (Horn OK Please Producer) is pressurising police not to register a 2nd FIR. We have strong evidence&a lot of witness, we'll give a statement: N Satpute,#TanushreeDutta's lawyer pic.twitter.com/8wNgewTY3M
— ANI (@ANI) October 9, 2018
एक इंटरटेनमेंट टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में अभिनेत्री ने नाना पाटेकर पर न सिर्फ संगीन आरोप लगाये थे बल्कि सेट पर अपने साथ हुई मारपीट का भी खुलासा किया था. उनके इस बयान ने इंडस्ट्री में भूचाल ला दिया था. उन्होंने कहा था कि, नाना पाटेकर के बारे में हर कोई जानता है. उनका बरताव औरतों के प्रति अपमानजनक रहा है. इंडस्ट्री के लोग उनके बारे में सब जानते हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की है.
इस मुद्दे पर नाना पाटेकर ने कुछ दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखने की बात कही थी लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसल कर दी. 8 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे नाना पाटेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनेवाले थे लेकिन नाना पाटेकर के बेटे मल्हार ने मीडिया को मैसेज कर इस बात की जानकारी दी कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसल कर दिया गया है.
तनुश्री दत्ता ने फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री पर भी 2005 में आयी फिल्म ‘चॉकलेट’ के निर्माण के दौरान उनके साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया था. अभिनेत्री ने कहा था कि , ‘मुझे दो कानूनी नोटिस मिले. एक नोटिस नाना पाटेकर से और दूसरा विवेक अग्निहोत्री से.’ अपनी पीआर टीम शिमर एंटरटेनमेंट द्वारा जारी बयान में दत्ता ने कहा, ‘भारत में उत्पीड़न, अपमान और अन्याय के खिलाफ बोलने का आपको यही इनाम मिलता है.