profilePicture

कॉमेडी नाइट्स में ”हमशक्ल्स” ने की मस्ती

हाल ही में सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर और साजिद खान ने जमकर अपने डांस और कॉमेडी का जलवा दिखाया. वह भी इतना कि अपने साथ आईं हीरोइनों को इन्होंने बमुश्किल ही कुछ करने का मौका दिया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2014 7:58 AM
an image

हाल ही में सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर और साजिद खान ने जमकर अपने डांस और कॉमेडी का जलवा दिखाया. वह भी इतना कि अपने साथ आईं हीरोइनों को इन्होंने बमुश्किल ही कुछ करने का मौका दिया.

दरअसल, हमशकल्स की टीम टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘कॉमिडी नाइट्स विद कपिल’ में अपनी फिल्म का प्रोमोशन करने के लिए पहुंची. यहां डायरेक्टर साजिद खान तीनों ऐक्टर्स ने सभी को खूब हंसाया. इनके साथ ऐषा गुप्ता और तमन्ना भाटिया भी शो में पहुंची थीं. बता दें कि सैफ, रितेश और राम के ट्रिपल रोल वाली फिल्म हमशकल्स 20 जून को रिलीज होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version