चेन्नई : देश में मी टू अभियान के जोर पकड़ने के बीच अभिनेता-नेता कमल हासन ने शुक्रवार को कहा कि जिन लोगों पर महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं उन्हें आरोपों पर जवाब देना चाहिए। पिछले कुछ दिनों में इस मुहिम ने गति पकड़ी है और कई महिलाओं ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के बारे में खुलकर बोला है. इस संबंध में पूछे जाने पर हासन ने शुरूआत में कहा कि ‘‘आरोपियों को (आरोपों के बारे में) जवाब देना चाहिए.’
मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख ने कहा, ‘हर कोई जवाब दे तो यह गलत होगा…यह ठीक भी नहीं है.’ हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर सही तरीके से शिकायतें की जाए तो उससे कोई दिक्कत नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘अगर वे (महिलाएं) सही तरीके से अपनी शिकायतें कहती हैं तो उससे किसी को दिक्कत नहीं है.’