तनुश्री दत्ता – नाना पाटेकर मामले में पुलिस करेगी अभिनेत्री डेजी शाह से पूछताछ
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद में नया मोड़ आ गया है. नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता को लीगल नोटिस भेजा है वहीं तनुश्री ने भी नाना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर साल 2008 में आई फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर छेड़खानी का […]
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद में नया मोड़ आ गया है. नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता को लीगल नोटिस भेजा है वहीं तनुश्री ने भी नाना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर साल 2008 में आई फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. बुधवार को जनुश्री ने पुलिस में नाना पाटेकर के अलावा गर्णश आचार्य, सामी सिद्दिकी और राकेश सारंग के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया. पुलिस को दिये गये बयान में तनुश्री ने अभिनेत्री डेजी शाह का भी नाम लिया है.
दरअसल डेजी शाह उस फिल्म में एक असिसटेंट कोरियोग्राफर के तौर पर काम कर रही थीं. तनुश्री ने कहा कि इस मामले में वो गवाह भी थीं जब नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी.
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई पुलिस जल्द ही डेजी शाह को समन जारी कर सकती है और उन्हें तलब करेगी कि उन्होंने सेट पर क्या-क्या देखा ? गौरतलब है कि तनुश्री ने नाना, गणेश आचार्य, सामी सिद्दिकी और राकेश के खिलाफ धारा 354 (जब कोई किसी महिला की मर्यादा को भंग करने के लिए उस पर हमला या जोर-जबरदस्ती करे) और धारा 509 (किसी औरत के शील या सम्मान को चोट पहुंचाने वाली बात करना या हरकत करना) के तहत ओशिवरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि #MeToo अभियान के तहत कई बड़े नामों का खुलासा हुआ है. नाना पाटेकर के अलावा विकास बहल, आलोक नाथ, साजिद खान, रजत कपूर और सुभाष घई जैसे कई चर्चित चेहरे सामने आ चुके हैं.