बिहार के मुजफ्फरपुर की लीची की दीवानी है अभिनेत्री रवीना टंडन

मुजफ्फरपुर : शहर के माड़ीपुर में फोर स्टार होटल ‘द रॉयल फुलार’ का उद‍्घाटन करने पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने शहर व यहां के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर की लीची बहुत मीठी है. उससे मीठा यहां का वेलकम लगा. यहां तो पहली बार आयी हूं, लेकिन इतना प्यार मिलेगा, इसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2018 10:37 AM

मुजफ्फरपुर : शहर के माड़ीपुर में फोर स्टार होटल ‘द रॉयल फुलार’ का उद‍्घाटन करने पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने शहर व यहां के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर की लीची बहुत मीठी है. उससे मीठा यहां का वेलकम लगा. यहां तो पहली बार आयी हूं, लेकिन इतना प्यार मिलेगा, इसका अंदाजा नहीं था. ऐसा वेलकम मिले तो बार बार आऊंगी. बिहार से मेरा पुराना नाता रहा है. मेरे दादाजी हाइकोर्ट के जज रह चुके हैं. यहां से पारिवारिक रिश्ता है. पटना बार-बार आती रहती हूं. यहां के लोग दिलवाले नहीं, मजबूत दिलवाले होते हैं. जो कहते हैं, उसे निभाते हैं. ऐसे मैंने मुंबई में देखा है. मेरे साथ वहां काम करने वाले यहां के बहुत लोग हैं.

गुजरात में बिहार के लोगों पर हो रहे हमले के सवाल पर कहा- मैं आर्टिस्ट हूं, पॉलिटिक्स से हम दूर रहती हूं. आर्टिस्ट को पॉलिटिक्स के बहकावे में नहीं आना चाहिए. महिलाओं की स्थिति पर कहा कि सोशल मीडिया से जागरूकता बढ़ी है, लेकिन इस पर और काम करने की जरूरत है. उन्हें सशक्त करने के लिए और काम करने की जरूरत है. आनेवाली फिल्म के सवाल पर रवीना ने कहा, हाल में उनकी ‘मातृ’ फिल्म आयी है. इसी तरह सामाजिक पृष्ठभूमि पर कोई अच्छी फिल्म मिलेगी, तो करूंगी. फिलहाल कोई फिल्म नहीं कर रही हूं.

रवीना टंडन ने होटल मालिक प्रणव को अपनी मां के द्वारा होटल का उद‍्घाटन कराने को लेकर बधाई देते हुए कहा कि जिनके ऊपर मां-बाप का आशीर्वाद होता है, उन्हें तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता. यह शानदार होटल यहां के लोगों के लिए तोहफा है. मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

जीती थी जिसके लिए, उसके लिए मरती थी
उद‍्घाटन समारोह में पहुंची एक्ट्रेस रवीन टंडन ने कार से निकलते ही लोगों का अभिभावदन स्वीकार किया. फिल्म दिलवाले का गीत जीती थी जिसके लिए उसके लिए मरती थी… दो लाइन गाकर सुनाया. इससे सुनकर लोग झूम उठे. रवीना को देखने को लेकर दोपहर दो बजे से ही माड़ीपुर में लोगों की भीड़ जमी हुई थी. रवीना टंडन की एक झलक पाने को लेकर आसपास के घरों के छत पर लोग जमे हुए थे. रवीना टंडन के पहुंचने के बाद तो ट्रैफिक पूरी तरह बंद ही हो गयी. पुलिस को भीड़ कंट्रोल करने में काफी परेशानी हुई. खुद रवीना टंडन ने भी प्रेसवार्ता में कहा कि रेलवे फाटक क्रॉस करने के बाद लोगों की इतनी भीड़ थी और वह लोगों को देखते-देखते होटल में पहुंचीं.

Next Article

Exit mobile version