डायरेक्टर विकास बहल पर एक महिला ने शोषण का आरोप लगाया था जिसपर कंगना ने अपना सपोर्ट दिया था. कंगना ने कहा था कि विकास बहल की कुछ हरकतों से वह काफी परेशान हुई थी और वे कई बार जरूरत से ज्यादा क्लोज़ हो जाते थे. 2015 में ‘बॉम्बे वेलवेट’ के प्रमोशनल टूर के दौरान क्रू में शामिल फैंटम फिल्म्स की एक महिला ने विकास पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जिसके बाद फिल्म क्वीन में उनके साथ काम कर चुकीं कंगना रनौत ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.
विकास बहल की एक्स वाइफ रिचा दूबे ने कंगना को घेरते हुए कहा कि, क्या महिलाएं ऐसे पुरुष से दोस्ती करेंगी, जिनकी नियत उन्हें ठीक नहीं लगती है ? ऐसे व्यक्ति के साथ घूमने, खाना खाने और हंसी मजाक करने के बजाय वे उसका साथ नहीं छोड़ देंगी.
रिचा ने कंगना से सवाल किया, अगर विकास की नीयत आपको सही नहीं लगती थी तो प्रोड्यूसर मंधु मंटेना और डिजायनर मसाबा गुप्ता की शादी में उन्होंने विकास के साथ डांस क्यों किया. अगर उन्हें विकास की बातें अच्छी नहीं लगती थी तो उन्होंने कभी इस बारे में खुलकर क्यों नहीं बताया. वे तो सक्सेसफुल थी उनपर किसी का दबाव भी नहीं था. फिर क्यों चुप थीं.
This is gone beyond tolerance now ! Do not misuse #metoo #fairchance #vikasbahl pic.twitter.com/YfMFlOOaPu
— richa dubey (@richviks) October 12, 2018
रिचा ने आगे लिखा,’ अब यह बर्दाश्त करने की सीमा से बाहर होता जा रहा है. अब ये मीटू नही बल्कि मीमी हो गया है. मैं सभी महिलाओं से पूछना चाहती हूं कि अगर कोई आपको असहज महसूस कराता है…गलत तरीके से छूता है… तो क्या आप उस पुरुष के साथ जुड़ी रहेंगी ? क्या आप उस इंसान के साथ वास्ता नहीं रखेंगी या फिर उसके साथ मौज-मस्ती करेंगी ? या इसलिए उस इंसान के साथ काम करना चाहेंगी कि वो अपने काम में वाकई बेहतर है ? मैं समझ नहीं पा रही हूं.’
रिचा ने यह भी कहा कि हाल तक के विकास और कंगना के बीच फ्रेंडली मैसेज होते थे तो क्या वे मीडिया में अपनी इमेज बनाने के लिए उन्होंने यह सब किया. उन्होंने सवाल उठाया कि, जब अनुराग कश्यप विकास के बॉस नहीं थे तो फिर उनसे शिकायत करने का क्या मतलब है. जब कंगना महिलाओं के अधिकारों को लेकर इतनी ही सजग हैं तो फिर विकास और अपने मामले में अभी तक उन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी है.