मुंबई : अदाकारा कृति सैनन ने #MeToo अभियान के मद्देनजर अपने यौन उत्पीड़न की घटनाएं साझा करने को लेकर रविवार को महिलाओं की सराहना की और कहा कि इस अभियान से अपराधियों के मन में जो भय पैदा हुआ है, वह एक स्वागत योग्य बदलाव है. कृति ने कहा, ‘‘हमे यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि यह अभियान कमजोर न पड़े.’ उन्होंने ट्वीट किया कि एक लड़की काफी साहस बटोर कर अपनी मी टू की घटना बयां करने के लिए सामने आती है और उन लोगों को सलाम जिन्होंने अपनी बात कही है.
उन्होंने कहा,’ अब लोगों को गलत करने पर पकड़े जाने का डर होगा. यह भय बहुत जरूरी था और आशा है कि यह रहेगा.’ हालांकि, उन्होंने कुछ कथित पीडि़ताओं के अपनी पहचान जाहिर नहीं करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि महज एक फर्जी अकाउंट किसी का नाम और करियर बर्बाद कर सकता है.
अदाकारा ने महिलाओं और पुरूषों से अपनी कहानी बयां करने के दौरान अपनी पहचान जाहिर करने या कानूनी रास्ते का सहारा लेने की अपील की. गौरतलब है कि उनकी आगामी फिल्म ‘‘हाउसफुल 4′ के निर्देशक साजिद खान ने तीन अदाकाराओं और एक महिला पत्रकार के यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद फिल्म छोड़ दी है.