12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाना पाटेकर को ”हाउसफुल 4” से कर दिया गया बाहर ?

तनुश्री दत्‍ता और नाना पाटेकर का विवाद बढ़ता जा रहा है. तनुश्री दत्‍ता के द्वारा लगाये गये यौन शोषण के आरोप के बाद उनकी मुश्किलें काफी बढ़ गई है. तनुश्री दत्‍ता ने नाना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और हाल ही में उन्‍होंने बयान भी दर्ज कराया था. महिला आयोग ने नाना […]

तनुश्री दत्‍ता और नाना पाटेकर का विवाद बढ़ता जा रहा है. तनुश्री दत्‍ता के द्वारा लगाये गये यौन शोषण के आरोप के बाद उनकी मुश्किलें काफी बढ़ गई है. तनुश्री दत्‍ता ने नाना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और हाल ही में उन्‍होंने बयान भी दर्ज कराया था. महिला आयोग ने नाना पाटेकर को कानूनी नोटिस भी भेजा है. वहीं अब उनके ऊपर एक और गाज गिरी है. खबरें हैं कि हाउसफुल 4 से नाना पाटेकर को हटा दिया गया है और उनकी जगह किसी दूसरे चेहरे को ढूढ़ा जा रहा है.

जब तनुश्री दत्‍ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाये थे तब वे ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग कर रहे थे. खबरें तो यह भी थी कि तनुश्री दत्‍ता के आरोपों के सामने आने के बाद नाना फिल्‍म की शूटिंग पर भी नहीं पहुंचे थे.

पिंकविला की खबर के अनुसार, फिल्‍म मेकर्स नाना पाटेकर का रिप्‍लेसमेंट ढूढ़ रहे हैं. उनकी जगह संजय दत्‍त या अनिल कपूर को लिया जा सकता है. गौरतलब है कि ‘हाउसफुल 4’ के डायरेक्‍टर साजिद खान पर भी कई महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाये हैं. विवाद बढ़ता देख साजिद खान डायरेक्शन से हट गये.

नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्‍ता के आरोपों का जवाब देते हुए अपनी पुरानी बात दोहराई थी. उन्‍होंने कहा, सच तो सच ही रहेगा. तनुश्री दत्‍ता झूठ बोल रही हैं. 10 साल पहले भी यही बात कही थी.’ बता दें कि तनुश्री दत्‍ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था कि साल 2008 में फिल्‍म हॉर्न ओके प्‍लीज के सेट पर एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उन्‍हें गलत ढंग से छूने की कोशिश की थी.

तनुश्री दत्‍ता ने यह भी कहा था कि, मैंने इसका विरोध किया था और शूटिंग छोड़कर जाने लगी थी. तब नाना पाटेकर के इशारे पर मनसे के राजनीतिक गुंडों ने उनपर हमला बोल दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें