13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#MeToo : कंगना रनौत ने फिर करण जौहर पर साधा निशाना, कहा- अब चुप क्‍यों हैं?

कंगना रनौत अपने बोल्‍ड बयानों को लेकर अक्‍सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए बॉलीवुड में चल रहे #MeToo अभियान पर परबात की हैं. उन्‍होंने फिर एक बार करण जौहर पर निशाना साधा है. उन्‍होंने करण जौहर के शो कॉफी विद करण को लेकर भी बयान दिया […]

कंगना रनौत अपने बोल्‍ड बयानों को लेकर अक्‍सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए बॉलीवुड में चल रहे #MeToo अभियान पर परबात की हैं. उन्‍होंने फिर एक बार करण जौहर पर निशाना साधा है. उन्‍होंने करण जौहर के शो कॉफी विद करण को लेकर भी बयान दिया है. कंगना ने कहा कि मैं #MeToo पर हर रोज अपनी राय रख रही हूं लेकिन इसे लेकर अब इंडस्‍ट्री के महत्‍वूर्ण लोगों को भी बात करनी होगी. इस समय करण जौहर और शबाना आजमी जैसे लोग कहां हैं ?

कंगना ने कहा कि, करण अपने जिम और एयरपोर्ट लुक के बारे में 10 बार ट्वीट कर सकते हैं लेकिन #MeToo के बारे में नहीं. यह इंडस्‍ट्री हम सबकी पहचान है. फिल्‍म इंडस्‍ट्री एक महत्‍वपूर्ण दौर से गुजर रही है. ऐसे में वे लोग कहां है.’

कंगना ने आगे कहा,’ मैंने करण के शो में देखा है जिसमें वे बकवास बातें करते दिखते हैं. ये उसके साथ है वो उसके साथ, लड़कियां बार्बी डॉल की तरह लग रही हैं. उन मर्दों की प्रशंसा क्यों की जायेे, जो कपड़ों की तरह लड़कियों को बदलते हैं. ये सब नहीं चलेगा. अब हमें आगे बढ़ने की जरूरत है. आज जब इंडस्ट्री में एक बड़े बदलाव की मुहीम चल रही है तो ए लिस्ट एक्टर्स चुप क्यों हैं.’

बड़े सितारों की चुप्‍पी पर कंगना ने गुस्‍से में कहा, सच कहूं तो यह बहुत फनी है, मैंने जब अपना करियर शुरू किया था तब मैं 17 साल की थी. तब से देख रही हूं कि लोग यहीं गॉसिप करते हैं कि कुछ चुनिंदा एकदूसरे के साथ हमबिस्‍तर होते हैं. ऐसा ठीक नहीं है. हमें आगे बढ़ना होगा और अपनी विचारधारा को बदलना होगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें