profilePicture

अब 18 अक्‍टूबर को रिलीज होगी आयुष्‍मान खुराना की ‘बधाई हो’

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की आने वाली फिल्म ‘बधाई हो’ के रिलीज़ के लिए काफी इंतजार किया जा रहा है. जैसा कि फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है फिल्म काफी मजेदार और फनी होने वाली है. इसी को लेकर फिल्म काफी सुर्खियां भी बटोर रही है और पहले भी बटोर चुकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2018 1:30 PM
an image

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की आने वाली फिल्म ‘बधाई हो’ के रिलीज़ के लिए काफी इंतजार किया जा रहा है. जैसा कि फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है फिल्म काफी मजेदार और फनी होने वाली है. इसी को लेकर फिल्म काफी सुर्खियां भी बटोर रही है और पहले भी बटोर चुकी है. फिलहाल फिल्म की तारीख अभी तक 19 अक्टूबर थी जिसे देखने के लिए सभी इंतज़ार कर रहे हैं. साथ ही आपको बता दें, इससे जुडी एक बड़ी खबर आई है जो आपको खुश कर देगी.

जी हां, जानते हैं इसके बारे में. खबरों की मानें तो ‘बधाई हो’ की रिलीज डेट बदल चुकी है. पहले यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि इसे 18 अक्टूबर रिलीज किया जायेगा.

रिलीज डेट बदलने की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर शेयर की है. इसकी डेट क्यों बदली गई है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इस फिल्म के प्रमोशन के लिए स्टारकास्ट जोरों शोरों से लगी हुई है.

आपको बता दें, इस फिल्म का प्रमोशन भी अलग से किया जा रहा है. 10 अक्टूबर को आयुष्मान खुराना और निर्माओं ने मुंबई में करीब 50 प्रेग्नेंट महिलाओं का बेबी शॉवर प्लान किया था. फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ इसके गानों को भी अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version