Loading election data...

#KuchKuchHotaHai: जब इस किरदार को निभाने से 8 अभिनेत्र‍ियों ने कर दिया था मना

फिल्‍ममेकर करण जौहर को बतौर डायरेक्‍टर इंडस्‍ट्री में 20 साल पूरी हो गये हैं. उनकी पहली फिल्‍म ‘कुछ कुछ होता है’ 16 अक्‍टूबर 1998 को रिलीज हुई थी. इस फिल्‍म ने करण जौहर को बतौर डायरेक्‍टर इंडस्‍ट्री में स्‍थापित कर दिया. फिल्‍म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे. सलमान खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2018 2:27 PM

फिल्‍ममेकर करण जौहर को बतौर डायरेक्‍टर इंडस्‍ट्री में 20 साल पूरी हो गये हैं. उनकी पहली फिल्‍म ‘कुछ कुछ होता है’ 16 अक्‍टूबर 1998 को रिलीज हुई थी. इस फिल्‍म ने करण जौहर को बतौर डायरेक्‍टर इंडस्‍ट्री में स्‍थापित कर दिया. फिल्‍म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे. सलमान खान भी गेस्‍ट अपीयरेंस में नजर आये थे. इस फिल्‍म के 20 साल पूरे होने पर करण जौहर ने एक पार्टी का प्‍लान किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस पार्टी में पूरी स्‍टारकास्‍ट एकसाथ नजर आ सकती है.

करण जौहर के यह फिल्‍म बनानी शायद उतनी मुश्किल नहीं थी जितनी रानी मुखर्जी वाले किरदार के लिए एक्‍ट्रेस ढूढ़ना. रानी के किरदार के लिए करण जौहर लगभग 8 हीरोइनों के पास गये थे लेकिन सभी ने इनकार कर दिया था.

बॉलीवुडलाइफ की खबर के अनुसार एक इंटरव्‍यू के दौरान जब करण जौहर से इस फिल्‍म की स्टार कास्‍ट के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा,’ मैं तो हर जगह गया था. उस फिल्‍म के दौरान मैं भिखारी बन चुका था. रानी वाला किरदार निभाने के लिए मुझे आठ हीरोइनों ने मुझे मना कर दिया था. मैंने सोचा था अगर कोई नहीं मिली तो मुझे ही स्‍कर्ट पहनकर वो रोल करना पड़ेगा.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ उसके बाद मैं रानी के पास गया जो शायद उस समय गुलाम फिल्‍म करनेवाली थीं. संयोग से शाहरुख खान और आदित्‍य चोपड़ा ने मुझे एक दिन रानी मुखर्जी को सजेस्‍ट किया था. रानी की ‘राजा की आएगी बारात’ फिल्‍म आई थी जिन्‍होंने उस समय एक शानदार मेनस्ट्रीम एक्सप्रेशन दिया था. मैं किसा की नाम नहीं लूंगा लेकिन मुझे 8 हीरोइनों ने रिजेक्‍ट किया था. उसके बाद मैं सलमान खान के रोल के लिए न जाने कहां-कहां गया था. वो दौर अलग था, वो दिन अलग थे.’

हाल ही में करण जौहर ने एनबीटी से बातचीत में कहा था,’ आज मेरी जिंदगी जैसी है वह ‘कुछ कुछ होता है’ की वजह से है. मैंने जो भी पाया है इसी फिल्‍म की वजह से पाया है. मुझे उस फिल्‍म का हर पल हर लम्‍हा याद है. आज मेरे करियर के 20 साल पूरे हो गये. मुझे ऐसा लग रहा है इंडस्‍ट्री में अब मैं सीनियर हो गया हूं.’

करण ने इस बातचीत में फिल्‍म के पहले शॉट के बारे में भी बातचीत की. उन्‍होंने कहा,’ वह एक डेंटिस्‍ट के क्‍लिनिक का सीन था लेकिन वो इस फिल्‍म का हिस्‍सा नहीं बना. मैंने वह सीन इतनी बुरी तरह से डायरेक्‍ट किया था कि उसे तुरंत हटा दिया गया. इसके बाद हमने फिल्‍म की शुरुआत ‘कोई मिल गया’ गाने से शुरुआत की थी. मुझे शाहरुख ने सलाह दी कि तुम गाने से शुरुआत करो. वह 5 दिन फराह खान कर लेगी. उसके बाद तुम घुस जाना. इससे मुझे कॉन्फिडेंस मिल गया.

करण जौहर की आनेवाली फिल्‍म पीरीयड ड्रामा ‘तख्‍त’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. इस फिल्‍म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, विक्‍की कौशल, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे कलाकार नजर आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version